Karisma Kapoor: बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना और जुड़ना कोई नई बात नहीं है। करिश्मा कपूर की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक ऐसी अदाकारी जिस पर लोग मरते थे, जिसकी एक झलक के लोग दीवाने थे, उसका शादी के बाद ऐसा हाल हुआ जो नामुमकिन सा लगता है।
कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर-संजय कपूर का भी रिश्ता कुछ इसी तरह का है। कुछ वर्षों पहले ही करिश्मा ने अपने पति संजय कपूर से तलाक ले लिया था। उस समय तलाक की वजह ना बताते हुए करिश्मा ने अपना पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही करिश्मा कपूर ने इस शादी के टूटने की वजह बताई है।
बिजनेसमैन संजय कपूर से की थी शादी
एक इंटरव्यू में शादी के टूटने को लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि- 2003 में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की था। उस समय करिश्मा अपने लाइफ को लेकर एकदम निश्चिंत थी और आगे बढ़ रही थी, लेकिन शादी के तकरीबन 5-6 सालों बाद ही लाइफ में दुरिया आने लगी। 2003 से आते-आते 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया और वो अलग हो गई।
शादीशुदा जिंदगी में कभी खुश नहीं थी करिश्मा
खबरों के मुताबिक, करिश्मा अपनी शादीशुदा जिंदगी में कभी खुश नहीं थी, उन्होंने संजय कपूर पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार वार्ता में करिश्मा ने संजय कपूर के साथ अपने तलाक के बारे में कुछ चौंकाने वाली खबरों का खुलासा किया था। करिश्मा ने आगे कहा कि संजय हमेशा मरने की धमकी दिया करते थे, वो कभी कभी हिंसा पर भी आ जाते थे।
अचानक से बॉलीवुड से हुई गायब
करिश्मा कपूर 90 की दशक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी। उन्होंने लगातार कई हीट और सुपरहीट फिल्में दी है, लेकिन 2003 में शादी के बाद अचानक से बॉलीवुड से गायब हो गई। 90 के दशक में करिश्मा एक्ट्रेस के लिस्ट में ए पायदान पर थी। करिश्मा ने एक अन्य आरोप में कहा कि “जब हम अपने हनीमून पर थे, तब संजय ने अपने दोस्तों के साथ मेरी कीमत का हवाला दिया था, उन्होंने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया था। संजय मुझे बहुत मारा करते थे और मैं मेकअप लगाकर घावों को छुपाती थी।
इन फिल्मों में किया शानादर काम
90 के दशक में अपने प्रशंसकों का दिल जितने वाली करिश्मा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘प्रेम कैदी’ से की थी, जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद किसी ने भी नहीं सोचा था कि करिश्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक बन जाएंगी। जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, अजय, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, और जिगर जैसे फिल्मों के सुपरहिट एक्ट्रेस रही है। फिलहाल अपने बच्चों के साथ वो अकेली रहती है और अपने जीवन में खुश है।