---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kareena, Kajol, Alia से लेकर Juhi Chawla तक, इन हसीनाओं ने प्रेग्‍नेंसी में भी किया काम

Bollywood Actresses: अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस को लेकर खूब बातें हो रही हैं।

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Mar 6, 2025 15:18
work in pregnancy
work in pregnancy

Bollywood Actresses: बॉलीवुड हसीनाओं की बात हो रही हो और उसमें आज की एक्ट्रेसेस के चर्चे ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? इन दिनों कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कियारा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, जिसके बाद से वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इसके बाद सुनने में आया कि कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी पर फोकस करना चाहती हैं और इसलिए अब वो ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में काम भी किया है। आइए जानते हैं इनके बारे में…

किन-किन हसीनाओं ने प्रेग्नेंसी में किया काम?

जूही चावला

पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला का नाम इस लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया है। बता दें कि जब पहली बार जूही मां बनने वाली थी, तो उन्होंने फिल्म ‘आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया’ में काम किया था। वहीं, जब वो दूसरी बार मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने फिल्म ‘झंकार बीट्स’ में काम किया था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Juhi Chawla Mehta (@iamjuhichawla)

करीना कपूर खान

इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी हैं। जी हां, करीना जब दूसरी बार मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम किया था। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान लोग कोरोना महामारी से भी जूझ रहे थे, तो फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस को लेकर और भी सावधानियां बरतीं जा रही थीं।

काजोल

पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल भी इस लिस्ट में आती हैं। जी हां, करण जौहर की फिल्म ‘वी आर फैमिली’ के दौरान एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली थीं, लेकिन उन्होंने तब भी काम किया था। हालांकि, प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म के गाने ‘लेट्स रॉक’ में डांस करने से इंकार कर दिया था, लेकिन तब करण जौहर ने कोरियोग्राफर को गाने के स्टेप्स बदलने के लिए भी कहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में आता है। जी हां, जब आलिया भट्ट मां बनने वाली थीं, तब एक्ट्रेस ने शूटिंग बंद नहीं की थी और काम किया था। आलिया ने फिल्म ‘रॉक रानी की प्रेम कहानी’ और फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया था। फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के सेट से एक्ट्रेस की फोटोज भी लीक हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नेहा धूपिया

अभिनेत्री नेहा धूपिया भी जब मां बनने वाली थी, तब वो भी काम कर रही थीं। नेहा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में फिल्म ‘अ थर्सडे’ की शूटिंग की थी। उस दौरान नेहा 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना काम पूरा किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

यह भी पढ़ें- किसकी विशेज पूरी कराना चाहती हैं Malaika Arora? क्रिप्टिक पोस्ट में जाहिर की ख्वाहिश

First published on: Mar 06, 2025 03:18 PM

संबंधित खबरें