---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sushant Singh Rajput के साथ KaranVeer Mehra का था खास बॉन्ड, पोस्ट में बयां किया दर्द

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए पांच साल हो गए हैं। सुशांत आज भी लोगों के दिलों में वही जगह रखते हैं, जो सालों पहले थी। एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर सभी उन्हें याद कर रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 14, 2025 14:47
KaranVeer Mehra, Sushant Singh Rajput
करणवीर ने सुशांत के साथ शेयर की फोटोज। image credit- instagram

Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज 14 जून को 5वीं डेथ एनिवर्सरी है। सुशांत को इस दुनिया से गए पांच साल हो गए हैं। सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर फैंस और उनके चाहनेवाले सभी उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच अब करणवीर मेहरा ने भी अपने दोस्त को याद किया है और एक इमोशनल नोट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि आखिर करण ने ऐसा क्या लिखा है?

करणवीर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

करणवीर मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में करण ने सुशांत के साथ कई अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट में दोनों का खास बॉन्ड नजर आ रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए करणवीर ने इसके कैप्शन में लिखा कि आज का दिन मेरे लिए ब्लैक डे है और ये साल मुझे और भी ज्यादा चुभ रहा है।

---विज्ञापन---

क्या बोले करणवीर?

करणवीर ने आगे लिखा कि मैं आपके द्वारा बताए गए रास्ते पर चल रहा हूं। काश, ये मैं आपके साथ शेयर कर पाता और आपको गौरवान्वित महसूस कर पाता। करण ने कहा कि जब किसी ने मुझ पर भरोसा नहीं किया, तब आपने मेरा विश्वास किया। मैंने खुद ही दूसरे करियर विकल्पों की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन तब आपने मुझे बैठाया और ब्रेक डाउन, पक्ष-विपक्ष, मैथ्स, साइंस और मुझे सही दिशा में बढ़ाया।

इमशोनल नजर आए करणवीर 

करण ने लिखा कि मैं उन चीजों को कम नहीं आंक रहा हूं, जिनके साथ मुझे आशीर्वाद मिला है, लेकिन पॉपुलैरिटी, पैसा, अवॉर्ड और तारीफ, आपके ना होने पर कम लगती है। डिस्लेक्सिक होने के कारण, यह आप ही थे, जिन्होंने मुझे पढ़ने के लिए प्रेरित किया और मुझमें कविता चुराने की आदत विकसित हुई। इसलिए ये आपके लिए: मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, “खुदा” ने कहा- ना कसूर तेरा था, ना गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।

यूजर्स ने किए रिएक्ट

करण ने लिखा कि धन्यवाद देने के लिए ऊपर देख रहा हूं, तुम जहां भी रहो हमेशा खुश रहो। करण के इस इमोशनल पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मिस यू सुशांत। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत सारा प्यार। तीसरे यूजर ने कहा कि ये बॉन्ड बहुत स्पेशल है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने करण के पोस्ट को पढ़ने के बाद किए हैं।

यह भी पढ़ें- Sanjay Kapur का अंतिम संस्कार कहां होगा? विदेश से शव लाने का प्रोसेस कितना मुश्किल?

First published on: Jun 14, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें