Karanveer Mehra Did not Become Time God: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में ड्रामा और इमोशन्स का डोज देखने को मिल रहा है। शो का विजेता कुछ ही दिन में मिलने वाला है। उससे पहले ही घर में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या फिर घरवालों को उनकी फैमिली से मिल रहे लेटर्स, इमोशन्स का बवंडर ही आ गया है। इसी बीच वो कौन सी पावर है जिसके लिए करणवीर समेत 5 कंटेस्टेंट्स पूरे सीजन तरसते रहे।
टाइम गॉड कभी नहीं बने करणवीर
इस सीजन में करणवीर बहुत से मौकों पर टाइम गॉड बनते-बनते रह गए। कई ऐसे मौके आए जब उन्हें टाइम गॉड बनने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। एक बार तो पावर शिल्पा शिरोडकर के हाथ में थी, उन्हें मौका मिला था कि वो विवियन और करणवीर में से किसी एक को टाइम गॉड बना सकती थी। शिल्पा ने विवियन को चुना और करणवीर के हाथ से वो मौका चला गया।
#BiggBoss18 : Kaun Tha Is Season Ka Best TIME GOD? 💬#RajatDalal #ArfeenKhan #VivianDsena #AvinashMishra #ChumDarang #EishaSingh #Shrutika #DigvijayRathee pic.twitter.com/U0PS5SayfK
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 14, 2025
---विज्ञापन---
शिल्पा को भी कभी नहीं मिला मौका
इस पूरे सीजन में शिल्पा शिरोडकर को भी कभी टाइम गॉड बनने का मौका नहीं मिला। ना ही किसी ने शिल्पा को कभी टाइम गॉड बनाने के लिए कोशिश की। ना तो करणवीर और ना ही विवियन, किसी ने भी शिल्पा को टाइम गॉड के तौर पर नहीं देखा।
चाहत पांडे भी नहीं बन पाईं टाइम गॉड
शो की मजबूत कंटेस्टेंट रहीं चाहत पांडे भी कभी टाइम गॉड बनकर अपनी पावर का इस्तेमाल कर सकीं। चाहत इस सीजन के टॉप 5 की मजूबत दावेदार कही जा रही थीं लेकिन उससे पहले ही उनका एविक्शन हो गया, जो कि बिग बॉस की जनता को काफी अनफेयर लगा।
कशिश कपूर के साथ भी कुछ यही हुआ
कशिश कपूर इस सीजन के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, जिन्होंने अपने गेम को काफी अच्छी तरह से खेला। उन्हें भी इस सीजन एक बार भी टाइम गॉड बनने का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने हर टास्क में अपना पूरा 100 परसेंट दिया लेकिन फिर भी उन्हें ये मौका नहीं मिला।
सारा आफरीन खान भी नहीं बनीं
इस सीजन सारा आफरीन खान भी घर की ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जिन्हें टाइम गॉड बनने का एक बार भी मौका नहीं मिला। सारा ने टाइम गॉड बनने की कोशिश जरूर की। उन्होंने अच्छे टास्क खेलकर खुद को मजबूत दावेदार साबित किया लेकिन रिश्तों में कहीं ना कहीं वो मार खा गई और उन्हें बाकी के घरवालों से वो सपोर्ट नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा ‘खेला’, लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!