Karan Veer Mehra, Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिल गया है। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने हैं। शो जीतते ही करण के नाम हर जगह छाया हुआ है। बिग बॉस 18 के फिनाले में टॉप तीन में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल थे। अब करणवीर मेहरा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आइए जानते हैं क्या?
करणवीर मेहरा बने हैं विनर
दरअसल, बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करते ही करणवीर मेहरा चर्चा में आ गए। अब अगर करण के नए रिकॉर्ड की बात करें तो करणवीर मेहरा अब 46 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज बिग बॉस विजेता बन गए हैं। जी हां, इससे पहले विंदू दारा सिंह ने 2009 में 45 साल की उम्र में बिग बॉस सीजन 3 जीतकर यह खिताब अपने नाम किया था। वहीं, अब करण ने इसे अपने नाम कर लिया है।
बिग बॉस 18 के बाद बना रिकॉर्ड
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी करण ने अपने नाम बिग बॉस 18 जीतने के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दरअसल, करण ने बिग बॉस 18 जीतने से पहले खतरों के खिलाड़ी की भी ट्रॉफी अपने नाम की थी। खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस जीतने वाले करणवीर मेहरा दूसरे सेलेब हैं। इसके पहले ये खिताब सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम किया था।
Interesting fact: Karan Veer Mehra is now the oldest Bigg Boss winner at 46! Previously, Vindu Dara Singh held this title when he won Bigg Boss Season 3 in 2009 at the age of 45.
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 23, 2025
सिद्धार्थ शुक्ला के नाम था रिकॉर्ड
जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला ने भी खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस जीता था। गौरतलब है कि 19 जनवरी 2025 को बिग बॉस 18 का फिनाले था। इस दौरान टॉप तीन में मौजूद कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल में कांटे की टक्कर थी। हालांकि, रजत दलाल को टॉप तीन से हटा दिया गया था और टॉप टू में रजत का ना आना फैंस को पसंद नहीं आया।
शो को लेकर लोगों ने की बातें
दरअसल, रजत ने बेहद अच्छे से अपना गेम खेला था और उम्मीद की जा रही थी कि रजत दलाल ही शो के 18वें सीजन के विनर बनकर बाहर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तो रजत के फैंस को झटका लगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने बिग बॉस को लेकर तरह-तरह की बातें भी की हैं। हालांकि, सलमान खान के शो के 18वें सीजन के विनर करणवीर हैं, जिन्हें लोगों ने खूब प्यार भी दिया है।
यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 का वो पुलिस ऑफिसर, जिसने कभी किया हैरान, तो कभी जीता दिल, कौन हैं Ishwak Singh?