टीवी के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने हर शो से लोगों का दिल जीता है। वो अग्रेसिव रोल में बेहद पसंद किए हैं और रियल लाइफ में भी अपने बयानों और कारनामों के चलते सुर्खियों में छा जाते हैं। अब उस एक्टर ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए हैं। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला यानी करण पटेल हैं। अब करण ने कई शॉकिंग बयान दिए हैं।
सेट पर हमेशा लेट आते थे करण पटेल
करण ने अपने पुराने शो पर बात करते हुए रिवील किया कि ‘ये है मोहब्बतें’ में उनका गुस्सा इसलिए दिखता था क्योंकि वो नेचुरल आता था। वो घर से ऐसे ही निकलते थे। करण पटेल ने कहा कि उन्हें सुबह के शूट अच्छे नहीं लगते। हर्ष ने भी बताया कि ‘खतरा-खतरा’ के शूट पर 9 बजे की टाइमिंग होती थी और करण ने कभी 12 बजे से पहले पैर नहीं रखा। तो करण ने सफाई देते हुए कहा, ‘आदमी आए तो उस मेंटालिटी से कि आया हूं पूरा काम खत्म करके जाऊंगा, तुम चिड़चिड़ा किसी को बुलाओगे, वो आधे मन से काम करेगा। ना काम में ऑनेस्टी, ना परफॉरमेंस में ऑनेस्टी।’
वैनिटी वाले इकलौते टीवी एक्टर थे करण
करण ने बताया कि वो लेट ही आते थे और उनके हिसाब से ही शूटिंग प्लान होती थी। दरअसल, उनसे सुबह उठा नहीं जाता। वो जिम के लिए तो सुबह 8 बजे उठ सकते हैं, लेकिन काम के लिए नहीं उठ सकते। इस दौरान हर्ष ने खुलासा किया कि करण पटेल इकलौते टीवी एक्टर थे जिनकी खुद की वैनिटी है थी। तो करण ने कहा, ‘थी, अब क्या करता? शूटिंग ऐसी होती थी हमारी। हम 370 दिन काम करते थे 365 में क्योंकि हमारे यहां डेली शोज में वो सिस्टम ही नहीं है ना कि बैंक हो आपके पास, एपिसोड है आपके पास।’
ऑन एयर हो गई थी गाली
करण ने एक मजेदार खुलासा करते हुए बताया कि एक बार तो उनकी गाली गलती से ऑन एयर चली गई थी। करण ने कहा, ‘जल्दबाजी में एडिट में निकल जाता है, चली गई एक, लेकिन कैरेक्टर पंजाबी था तो किसी को फर्क नहीं पड़ता।’ इसके बाद भारती ने करण से सवाल किया कि क्या उन्हें अभी भी डेली सोप के ऑफर आते हैं? तो करण ने खुलासा करते हुए कहा, ‘नहीं, लास्ट 6 साल से मुझे एक भी ऑफर नहीं आया। डेली सोप का क्या, वीकली का भी नहीं आया। टीवी बन कहां रहा है? वैसे भी बन भी रहा है तो आता तो नहीं।’
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में कैसे बची सोनू सूद की पत्नी की जान? 2 हफ्ते बाद एक्टर ने वीडियो जारी कर दी सलाह
6 साल से करण पटेल को क्यों नहीं मिला एक भी ऑफर?
करण पटेल ने इसके पीछे की वजह भी रिवील की है। करण ने ऑफर ने मिलने का कारण देते हुए कहा, ‘अब रोज कुछ कम से कम 150-200 नए एक्टर पैदा हो रहे हैं, तो वो जो एक्टर हैं उनका जो बजट होगा वो हमसे 10% होगा। हम 90% ज्यादा भारी पड़ते होंगे उन पर। तो जब वही सफेदी वही कम दाम में मिले, तो ये क्यों लें।’