The Traitors Highest Paid Contestant: करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ के रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट इस शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। हर कोई शो से जुड़ी छोटी-छोटी डिटेल्स जानना चाहता है। वैसे भी ये कोई छोटा-मोटा शो नहीं है। इस शो में 20 सेलेब्स एक साथ कंटेस्टेंट्स बनकर आने वाले हैं। टीवी, ओटीटी और फिल्मों की दुनिया के बड़े-बड़े स्टार्स इस शो में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
20 कंटेस्टेंट्स में से फीस के मामले में किसने मारी बाजी?
ऐसे में अब फैंस ये भी जानना चाहते होंगे कि इन 20 कंटेस्टेंट्स में से वो कौन है, जिसे इस शो में लाने के लिए मेकर्स ने सबसे भारी रकम चुकाई है? ‘द ट्रेटर्स’ का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है और उसे कितनी फीस मिली है? चलिए जानते हैं कि इस बारे में क्या जानकारी मिली है। आपको बता दें, इस शो में अनिल कपूर की बेटी अंशुला कपूर, महीप कपूर और ‘अनुपमा’ फेम एक्टर सुधांशु पांडे तक शामिल हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस के मामले में शाह रुख खान को पछाड़ने वालीं जन्नत जुबैर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जसीम भसीन भी दिखाई देंगी। इनके अलावा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और मशहूर रैपर रफ्तार भी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं।
कौन है ‘द ट्रेटर्स’ का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट
ऐसे में किसे सबसे ज्यादा फीस मिली होगी? ये जानना वाकई दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ना तो जन्नत जुबैर और ना ही राज कुंद्रा या फिर रफ्तार इस शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। बताया जा रहा है कि इस शो के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट का नाम करण कुंद्रा है। जी हां, करण कुंद्रा ने फीस के मामले में उर्फी जावेद से लेकर हर्ष गुजराल तक सभी को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, वो इस शो के लिए कितनी फीस ले रहे हैं? वो अमाउंट अभी तक रिवील नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे Akshay Kumar, थिएटर के बाहर मुंह छुपाकर ले रहे थे Housefull 5 का रिव्यू
करण कुंद्रा के बाद इन सेलेब्स ने भी ली मोटी फीस
बताया जा रहा है कि करण कुंद्रा के बाद रफ्तार, करण कुंद्रा और हर्ष गुजराल भी ‘द ट्रेटर्स’ के लिए प्रीमियम फीस ले रहे हैं। इनकी फीस भी अभी तक रिवील नहीं हुई है। फिलहाल फैंस तो ये जानकर ही हैरान रह जाएंगे कि कैसे कमाई के मामले में करण कुंद्रा सभी से आगे निकल आए हैं। आपको बता दें, करण डेली सोप के अलावा कई बड़े रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं। ‘रोडीज’, ‘बिग बॉस’, ‘लव स्कूल’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी करण कुंद्रा ने खुद को साबित किया है।