TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

10वीं क्लास में प्यार का नाटक, ट्विंकल खन्ना से करना चाहते थे शादी; Karan Johar ने खोले अपनी लव लाइफ के पत्ते

Karan Johar Reveals Love Life: करण जौहर अपनी सेक्सुअलिटी पर भी बात करने से नहीं कतराते हैं। अब करण जौहर ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि उन्होंने एकबार क्लास 10वीं में एक लड़की से प्यार का नाटक किया था।

image credit: social media
Karan Johar Reveals Love Life: करण जौहर अपने आने वाले रियलिटी शो कॉफी विद करण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कल यानि 26 अक्टूबर को इस शो की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरुआत होने वाली है। इस शो के पहले सीजन में दीपिका और रणवीर मेहमान होने वाले हैं। दोनों अपनी जिंदगी के सीक्रेट शेयर करते नजर आने वाले हैं। इससे पहले करण जौहर ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को लेकर बात की है। करण जौहर अपनी सेक्सुअलिटी पर भी बात करने से नहीं कतराते हैं। हालांकि कभी भी सीधे तौर पर उन्होंने इस बात को नहीं कबूला है। अब करण जौहर ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि उन्होंने एकबार क्लास 10वीं में एक लड़की से प्यार का नाटक किया था।   यह भी पढ़ें: रोमांस के बादशाह Shahrukh Khan का इश्क नहीं था आसां, शादी की बात सुन Gauri के भाई ने SRK पर तान दी थी बंदूक   लड़की को रोज डे पर दिया कार्ड पॉडकास्ट के दौरान जब करण को वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग कार्ड दिखाया गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार एक लड़की से प्यार का नाटक किया था, वह हेडगर्ल भी थीं। 10वीं क्लास में हर लड़का एक लड़की पर फिदा था, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे भी इस बैंडबाजे में शामिल होना चाहिए। इसलिए मैंने उसे वेलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि रोज डे पर एक कार्ड दिया, गुलाब नहीं। उसने मेरा कार्ड लिया और फिर मुझे कॉल किया और शायद, वह मेरा पहला रियलिटी चेक था। कूल रहने के लिए किया ऐसा करण जौहर ने कहा उस लड़की ने मुझसे कहा, 'आप मुझे यह कार्ड नहीं देना चाहते थे क्या?' मैंने कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि आप वाकई बहुत अच्छे हैं और मैं आपको पसंद करता हूं।' उसने कहा, 'हां, लेकिन जैसे आप मुझे यह कार्ड या गुलाब नहीं देना चाहते?' और मैंने सोचा कि यह उसका विकसित रूप था क्योंकि मैंने वास्तव में ऐसा नहीं किया था। तो जाहिर है, मैंने वेलेंटाइन डे के गिफ्ट का लेन-देन किया है, लेकिन सभी गलत कारणों से, 'कूल' रहने के लिए। ट्विंकल खन्ना पर भी था क्रश करण ने एन अनसूटेबल बॉय में इस बात को स्वीकार किया था कि जिस पहली और आखिरी लड़की पर उनका क्रश था, वह उनकी बचपन की दोस्त, पूर्व अभिनेता और लेखिका ट्विंकल खन्ना थीं। वह उसी बोर्डिंग स्कूल में भी गए, जिसे करण ने केवल पांच या छह दिनों में छोड़ दिया। उन्होंने मूल रूप से ट्विंकल के लिए कुछ कुछ होता है में टीना (रानी मुखर्जी) का किरदार भी लिखा था, लेकिन उन्होंने यह भूमिका ठुकरा दी थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.