Kareena Kapoor: बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती के किस्से जितने मशहूर होते हैं, उनकी लड़ाइयां भी उतनी ही सुर्खियां बटोरती हैं। बी-टाउन के कई रिश्ते तो कई बड़ी कसौटियों से गुजरें हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की कोल्ड वॉर के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन करीना कपूर और करण जौहर (Karan Johar) के रिश्ते में आई खटास के बारे में शायद ही लोगों को पता होगा। करीना की एक बड़ी डिमांड के बाद करण के साथ उनका रिश्ता डगमगा गया था।
‘कल हो ना हो’ में करीना को क्यों किया गया रिप्लेस?
दरअसल, ये किस्सा शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) लीड रोल में नजर आई थीं। हालांकि, करण जौहर की इस फिल्म के लिए पहले करीना कपूर को अप्रोच किया गया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक ऐसी डिमांड कर दी कि करण जौहर ने करीना को फिल्म से ही रिप्लेस कर दिया। दरअसल, करीना ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान जितनी फीस मांगी थी।
डेढ़ साल तक करीना और करण जौहर की क्यों बंद थी बात?
करण ये डिमांड सुनकर शॉक्ड रह गए थे। इसके बाद उन्होंने करीना कपूर के साथ न सिर्फ काम करने से मना कर दिया, बल्कि करीब 18 महीनों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई थी। दरअसल, करण एक्ट्रेस की डिमांड सुनकर हर्ट थे और करण अपने पिता यश जौहर को ये सब बताकर निगोशिएशन रूम से बाहर निकल आए और फिर करीना को फोन किया। जब करीना ने फोन नहीं उठाया तो करण ने फैसला कर लिया कि वो उन्हें फिल्म में नहीं लेंगे। इसके बाद फिल्म में करीना को प्रीति जिंटा ने रिप्लेस कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam से Harsh Gujral तक, इन 6 स्टैंडअप कॉमेडियंस ने एक्टिंग की दुनिया में रखे कदम
करीना और करण वापस कैसे बने दोस्त?
करीब डेढ़ महीने तक इसके बाद करीना और करण के बीच बातचीत बंद रही। हालांकि, जैसे ही करण के पिता को कैंसर हुआ तो करीना ने उन्हें फोन किया। इस दौरान दोनों ही खामोश थे। करण समझ गए थे कि करीना उनके साथ हैं। जब यश जौहर का निधन हुआ, तो करीना बैंकॉक में थीं। इसके बाद वो घर आ गईं और पूरी रात दोनों ने बातें करते हुए बिता दी।