---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

लबूबू डॉल्स को ‘ट्रेंड’ कहने पर क्या बोलीं Karan Johar की लाडली? रूही का फनी वीडियो वायरल

फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। करण के पोस्ट का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच करण ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 14, 2025 08:02
ruhi
रूही का फनी वीडियो वायरल। image credit- instagram

पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। करण खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। साथ ही करण अपने बच्चों की वीडियो भी अपने अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में करण जौहर की बेटी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में करण की बेटी रूही लबूबू डॉल्स को ‘ट्रेंड’ नहीं बताया है। आइए जानते हैं कि रूही का क्या कहना है?

रूही ने क्या कहा?

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि रूही के हाथ में उनकी लबूबू डॉल है। इस वीडियो में उन्होंने उशे पकड़ा है और पीछे से करण की आवाज आ रही है, जिसमें वो कह रहे हैं कि रूही क्या तुम सच में इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हो? करण के इस सवाल का रूही ने झट से जवाब दिया और कहा कि नहीं ये कोई ट्रेंड नहीं है बल्कि ये मेरा फ्रेंड है।

---विज्ञापन---

करण जौहर ने लिखा ये कैप्शन

रूही के इस जवाब से करण जौहर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि ठीक है। वीडियो को शेयर करते हुए करण ने इसके कैप्शन में लिखा कि इससे बहस नहीं हो सकती #LabubuTakeover. वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो बहुत प्यारी है माशाअल्लाह, जूनियर करण जौहर। दूसरे यूजर ने कहा कि वो बहुत प्यारी है। तीसरे यूजर ने लिखा कि रूही सही कह रही है।

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

एक और यूजर ने कहा कि बहुत सुंदर। एक अन्य यूजर ने कहा कि रूही सच में कमाल है। एक ने लिखा कि यह मेरी दोस्त है, उसने कहा और बस इतना ही बहुत है। इस तरह यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि इन दिनों लबूबू डॉल्स को ‘ट्रेंड’ जोरों पर है। हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करने में लगा हुआ है और लबूबू डॉल्स के साथ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स के भी तमाम फोटोज और वीडियो आ रहे हैं, जो वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गुमनामी में बीता बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट हीरोइन का आखिरी समय, आज ही के दिन दुनिया को कहा था अलविदा

First published on: Jul 14, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें