---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं छुपाते-छुपाते थक गया हूं..’ Karan Johar ने ओजेम्पिक दवा लेने की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

फिल्ममेकर करण जौहर ने फाइनली अपने वजन कम होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ओजेम्पिक की अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि वह अपनी मेडिकली चीजों को ठीक कर रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 7, 2025 09:08
karan johar break silence of ozempic revealed sufferings form body dysmorphia
Karan Johar File Photo

फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने कम वजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जब से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, तब से चर्चा हो रही है कि उन्होंने शायद ओजेम्पिक या मोनजारो जैसी दवाओं का यूज किया है। अब फाइनली करण ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपना वजन कम होने पर रिएक्शन दिया है। साथ ही इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि वह कई साल से अपने वजन से जूझ रहे हैं। थायराइड की समस्याओं के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने मेडिकली चीजों को ठीक किया है।

ओजेम्पिक की अफवाहों का किया खंडन

राज शमनी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने ओजेम्पिक की अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ हजार डाइट ट्राई किए हैं। 500 वर्कआउट किए हैं और हर तरह का डे शेड्यूल आजमाया है। मैं कई साल से अपने वजन से जूझ रहा हूं। ब्लड टेस्ट और थायराइड की प्रॉब्लम के बारे में जानने के बाद मैंने मेडिकली चीजों को ठीक करना शुरू किया है। लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आप ओजेम्पिक या मोनजारो ले रहे हैं?’ इसका खंडन करते हुए करण ने कहा कि वह दोनों में से किसी भी दवा को नहीं ले रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से जोश में आया बॉलीवुड, जानें किसने क्या कहा?

करण जौहर ने ओजम्पिक की अफवाहों पर मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मैं हर दिन अपना कमेंट सेक्शन पढ़ता हूं। कोई न कोई कहता है कि ओजम्पिक, ओजम्पिक.. मैंने मजाक में कहा कि शायद मुझे उसका ब्रांड एंबेसडर बन जाना चाहिए। कम से कम मैं अफवाहों से पैसे ही कमा सकता हूं।’

---विज्ञापन---

आत्मविश्वास से लबरेज करण जौहर

डिस्मॉर्फिया से अपने संघर्ष पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा, ‘ये ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के शरीर के बारे में धारणा ही विकृत हो जाती है। मैं छुपा-छुपा कर थक गया हूं। ये मेरी सच्चाई है। 52 साल बाद मैं फाइनली आत्मविश्वास से लबरेज फील कर पा रहा हूं। मैंने कभी भी खुद को इतना हल्का और स्वस्थ फील नहीं किया था।’

करण ने आगे कहा, ‘मैं इतना अलर्ट रहता था कि में देखे जाने से बचने के लिए कुछ ही सेकंड में पूल में कूद जाता था। वजन कम करने के बाद अब मुझे तौलिया पहन चलने में दिक्कत होती है। ये वजन कम होने पर नहीं है बल्कि ऐसा है कि आप अपनी बॉडी में कैसा फील करते हैं।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 07, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें