---विज्ञापन---

Video: Karan Aujla के कॉन्सर्ट में मारपीट, गुंडागर्दी देख सिक्योरिटी पर उठे सवाल

Karan Aujla Concert: सिंगर करण औजला के हाल ही में हुए कॉन्सर्ट से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। सिंगर के शो में गुंडागर्दी देखने को मिली और लोग बुरी तरह से मारपीट करते हुए नजर आए।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 16, 2024 16:24
Share :
Karan Aujla Concert
Karan Aujla Concert file photo

Karan Aujla Concert: पॉपुलर सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद अगर किसी के चर्चे हो रहे हैं तो वो करण औजला ही हैं। कुछ लोगों में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का क्रेज है, तो कोई करण औजला को लाइव परफॉर्म करते देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है। इन दिनों सिंगर करण औजला दिल्ली में परफॉर्म कर रहे हैं। उनके दिल्ली में 15, 17 और 19 दिसंबर को कॉन्सर्ट हैं। अब बीती रात हुए कॉन्सर्ट का एक भयानक वीडियो सामने आया है।

करण औजला के कॉन्सर्ट में खुलेआम गुंडागर्दी 

आपको बता दें, 15 दिसंबर को गुरुग्राम में करण औजला परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान वहां खूब मारपीट हुई। अब शो के दौरान हुई हाथापाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग शो के दौरान ये सब होते देख सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस कॉन्सर्ट में सेलिब्रिटीज भी शामिल हो रहे हैं। अब जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और उनके आस-पास लड़कियां और बच्चे भी खड़े हैं। इतने बड़े कॉन्सर्ट में जब लोग खुलेआम गुंडागर्दी करेंगे तो सिक्योरिटी पर सवाल तो उठेंगे ही।

---विज्ञापन---

करण औजला के दिल्ली कॉन्सर्ट के प्लैटिनम लाउंज में मारपीट

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ आदमी एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गलियां दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। एक शख्स गुस्से में एक आदमी को पीट रहा है और वो जमीन पर गिर जाता है। जैसे ही वो जमीन से उठता उसे फिर मार पड़ती है और वो फिर गिर जाता है। इसके बाद कई लोग इस मामले को रोकने के लिए बीच में आते हैं, लेकिन वो शख्स बेहद आक्रोश में लग रहा है। इस दौरान सिक्योरिटी का नामों-निशान नजर नहीं आया। बताया जा रहा है कि किस्सा करण औजला के दिल्ली कॉन्सर्ट के प्लैटिनम लाउंज में हुआ है।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की खुल गई आंखें, Eisha Singh और Avinash Mishra भी तीखे सवालों से होंगे हक्के-बक्के

कॉन्सर्ट में बादशाह और वरुण धवन भी पहुंचे 

हालांकि, बाद में क्या हुआ? इस शख्स के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया या नहीं? अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें, रविवार को हुए इस दिल्ली कॉन्सर्ट में बादशाह (Badshah) और वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे। इसी बीच बैरिकेड वाले एरिया में कुछ लोग मुक्का मारते और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी शॉक्ड हैं और सुरक्षा को लेकर घबरा गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 16, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें