पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो है। बीते दो साल से कपिल शर्मा का ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है और दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस बीच अब शो के तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। आइए जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट क्या है?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर बड़ा अपडेट
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर अपडेट दिया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल क्योंकि कपिल और गैंग फिर से वापस आ रहे हैं। अब हर फनीवार, बढ़ेगा हमारा परिवार विद द न्यू सीजन ऑफ द ग्रेट इंडियन कपिल शो।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कब से होगी स्ट्रीमिंग?
पोस्ट में आगे जानकारी दी गई है कि शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, अगर इस पोस्ट की बात करें तो इसमें एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल शर्मा और बाकी लोग नजर आ रहे हैं। शो के अनाउंसमेंट वीडियो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। वहीं, फैंस भी शो की अनाउंसमेंट से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
अलग अंदाज में आएगा शो
कपिल शर्मा का शो हमेशा ही लोगों को खूब पसंद आता है। इस बार यानी शो का तीसरा सीजन अलग अंदाज में दिखेगा। जी हां, पोस्ट के कैप्शन में ही हिंट दिया गया है कि इस बार शो का परिवार बढ़ेगा। इस बार शो में ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि उनके अलावा कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा जैसे नाम शामिल हैं। हर बार की तरह इस बार भी फैंस शो के नए सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कहां करेंगे? अपकमिंग फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेंगे भाईजान