---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या कपिल शर्मा ने चोरी किया पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन का कॉन्सेप्ट? खुद शकील सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी

कपिल शर्मा के शो को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक मशहूर पाकिस्तानी कॉमेडियन और एक्टर ने दावा किया है कि कपिल के शो में और उनके पुराने शो में कई समानताएं हैं।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Mar 19, 2025 19:41
Kapil Sharma Shakeel Siddiqui
Kapil Sharma Shakeel Siddiqui File Photo

कपिल शर्मा देश के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने काम से नाम और शौहरत दोनों कमाए हैं। अब तक कपिल कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। कॉमेडी सर्कस का छठा सीजन जीतने के बाद कपिल की किस्मत बदल गई थी। इसके बाद उन्होंने ‘उस्तादों का उस्ताद’, ‘स्टार या रॉकस्टार’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे बड़े शोज किए। अब नेटफ्लिक्स पर उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के 2 सीजन भी आ चुके हैं।

‘बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली’ से इंस्पायर्ड है कपिल का शो?

इसी बीच अब एक मशहूर पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन का बड़ा बयान सामने आया है। इस पाकिस्तानी आर्टिस्ट का दावा है कि कपिल के शो का कॉन्सेप्ट उनके शो से मिलता-जुलता है। आपको बता दें, कई बार कपिल पर शो का कॉन्सेप्ट चोरी करने के आरोप लग चुके हैं। लोग कहते हैं कि कपिल ने पाकिस्तानी शोज से कॉन्सेप्ट चुराया हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दीकी का कहना है कि कपिल ने शायद उनके पुराने पाकिस्तानी शो ‘बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली’ से इंस्पिरेशन ली होगी।

---विज्ञापन---

कपिल के शो पर क्या बोले शकील सिद्दीकी?

अब कॉमेडियन शकील सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा, ‘मेरा एक शो था बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली। इस शो का कॉन्सेप्ट भी कपिल शर्मा शो जैसा ही था। मैं ये दावा नहीं करता हूं कि उन्होंने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है, लेकिन उनका कॉन्सेप्ट मेरे शो से काफी मिलता-जुलता है। कपिल शर्मा एक शानदार आर्टिस्ट हैं और वो अपना काम जानते हैं। वो मेरे साथ भी बहुत अच्छे हैं और मेरी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।’

यह भी पढ़ें: हफ्ते भर छाए रहे ये स्टार्स, कौन हैं टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज?

पहले भी लगे आरोप

आपको बता दें, कपिल शर्मा ने शकील के साथ भी काम किया है। ये दोनों ही ‘उस्तादों का उस्ताद’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ में दिखाई दे चुके हैं। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कपिल के शो पर सवाल उठे हों। खैर जो भी हो फैंस को कपिल और उनकी कॉमेडी काफी पसंद आती है। उनका शो लोगों को इतना पसंद है कि हर एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।

First published on: Mar 19, 2025 07:41 PM

संबंधित खबरें