---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बॉलीवुड डालता रह गया दाने, राघव उड़ा ले गया परी…’, नवजोत सिद्धू के पंच पर कपिल के शो में गूंजे ठहाके

Parineeti Chopra Raghav Chadha Kapil Sharma show latest episode: सुनो मेरे दोस्त, सिद्धू सुनाता है खरी खरी, कोशिशों से कही उपर है मुकदर की धरी, बॉलीवुड डालता रह गया दाने, राघव उड़ा ले गया परी…नवजोत सिद्धू के इस पंच पर कपिल शर्मा के शो में हंसी के ठहाके गूंज उठे। कपिल के शो में गेस्ट बनकर आए पावर कपल परिणति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 2, 2025 22:27
raghav chadha

Parineeti Chopra Raghav Chadha Kapil Sharma show latest episode: नेटफ्लिक्स पर शनिवार रात स्ट्रीम हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3 के नए एपिसोड में पावर कपल परिणति चोपड़ा और राघव चड्ढा की एंट्री हुई। कपिल शर्मा इन्हें मंच पर बुलाने से पहले कहते हैं कि लड़की परी जैसी और लड़का इतना हैंडसम कि अगर कोई इन्हें प्यार के चुनाव में उतार दे तो हर कोई इन्हें ही चुनेगा। वहीं, पावर कपल के मंच पर आते ही नवजोत सिद्धू भी अपने अंदाज में इतना वेलकम करते हैं। फिर शुरू होती है चंचल केमिस्ट्री और मज़ाकिया नोकझोंक

राघव चड्ढा कपिल के शो में नंगे पैर क्यों?

कपिल के शो में राघव चड्ढा को नंगे पैर देख कपिल शर्मा हैरान रह जाते हैं। कपिल शर्मा मज़ाकिया अंदाज़ में राघव चड्ढा से पूछते हैं कि “क्या तुमने कसम खाई थी कि अगर परी से शादी हो गई तो कपिल के शो में नंगे पैर चलोगे?”

राघव ने तपाक से जवाब दिया, “मैं तो बस बैकस्टेज बैठा था और किसी ने मेरे जूते चुरा लिए!” बात तब और मज़ेदार हो जाती है जब कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने मोना और सोना के किरदारों में उन्हें जीजू बुलाते हैं और शगुन मांगते हैं । राघव मज़ाक में कहते हैं ये एक नेता की जेब से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं!

---विज्ञापन---

चुनाव या परिणीति का दिल जीतना, क्या मुश्किल?

कपिल शर्मा बातचीत के दौर के बीच राघव चड्ढा से सवाल पूछते हैं कि चुनाव जीतना ज्यादा मुश्किल था या परिणति का दिल जीतना? कपिल के इस सवाल पर परिणति बीच में बोल पड़ीं, राघव के लिए यह पहली नजर का प्यार था, लेकिन लेकिन आग दोनों तरफ बराबर थी! एपिसोड में सुनील ग्रोवर भी डायमंड राजा के रूप में वापसी करते हैं। वहीं, कृष्णा के डोलैंड ड्रंक और कीकू के किम कॉन्ग राघव को टीचर बनाने की कोशिश करते हैं।

फिल्मों में आने के सवाल पर क्या बोले राघव चड्ढा?

मस्ती भरे माहौल के बीच अर्चना पूरन सिंह भी राघव चड्ढा से सवाल पूछती हैं कि क्या उन्होंने बॉलीवुड में आने के बारे में कभी सोचा है? इस सवाल पर राघव कहते हैं कि हर नेता के अंदर अभिनेता होता और हर अभिनेता के काम में राजनीति होती है। इस जवाब के लिए वह परिणति का नाम लिए बिना इशारा करते हुए कहते हैं कि जब मैं इनकी जिंदगी देखता हूं तो मुझे ये यकीन हो जाता है कि इनके काम में राजनीति बहुत है! बहुत राजनीति है! परिणीति ने सहमति जताते हुए हंसते हुए कहा, सच है, यह वास्तव में सच है।

हंसी की सनसनी हर बार होगी

एपिसोड से पहले कपिल शर्मा के शो का इंस्टाग्राम पर प्रोमो भी शेयर हुआ था। नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट थी, हंसी की सनसनी होगी हर बार, @raghavchadha88 और @parineetichopra होंगे इस बार। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड देखें। इससे पहले शो में सौरभ द्विवेदी, समदीश भाटिया, राज शमानी और कामिया जानी जैसे लोकप्रिय पॉडकास्टर्स आए थे ।

First published on: Aug 02, 2025 10:27 PM

संबंधित खबरें