Kapil Sharma Security High: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल शर्मा इस बार अपने शो को लेकर नहीं बल्कि हाल ही में मिली धमकियों को लेकर चर्चा में हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कपिल शर्मा को कथित तौर पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद अब कपिल की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
कपिल शर्मा की सुरक्षा में बढ़ोतरी
दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। साथ ही कपिल के मुंबई वाले घर पर भी फायरिंग की बात कही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा में इजाफा किया है। मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है।
कपिल से पहले सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार सलमान खान को भी धमकी मिल चुकी है। गैंग की ओर से मिली धमकियों के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया था। बीते साल सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ाया गया था और उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। सलमान खान हमेशा ही सुरक्षा के घेरे में नजर आते हैं।
कपिल शर्मा को क्यों मिली धमकी?
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। साथ ही कपिल को धमकी दी गई कि सलमान खान को उन्होंने अपने शो पर बुलाया और जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, वो अपनी मौत का जिम्मेदार होगा। बतातें चलें कि इस फायरिंग से भी कपिल के कनाडा कैफे पर गोलीबारी हो चुकी है। हालांकि, पहली फायरिंग दूसरे गैंग ने करवाई थी।
यह भी पढ़ें- Saiyaara के इस सीन को सालों पहले कर चुके हैं Arjun Kapoor, वायरल हुआ वीडियो, तो यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट