पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल शर्मा ने हाल में कनाडा में ‘कैप्स कैफे’ नाम से अपना नया कैफे खोला है। इन कैफे पर कई राउंड फायरिंग की गई। वहीं, अब इसको लेकर कपिल शर्मा को धमकी भी मिली है। कपिल शर्मा का ‘कैफे’ इस वक्त खूब चर्चा में है। इस पूरे मामले को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है। आइए जानते है कि कपिल शर्मा को अब क्या धमकी मिली है?
कपिल शर्मा को मिली धमकी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो जानकारी है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा को धमकी दी गई है। वीडियो में गुरपतवंत सिंह ने कहा है कि कपिल और मोदी ब्रांड के हर दूसरे हिंदुत्व इनवेस्टर्स से कहना चाहता हूं कि कनाडा आपके खेल का ग्राउंड नहीं है। अपनी खून की कमाई को आप भारत वापस ले जाओ।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी
उन्होंने आगे कहा कि कनाडा बिजनेस की आड़ में हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को यहां की धरती पर अपनी जड़ें नहीं जमाने देगा। कपिल मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं और वो मोदी के हिंदुत्व को सपोर्ट करते हैं। वीडियो में आगे सवाल किया गया कि वो इंडिया में इनवेस्ट करने के बजाय कनाडा में क्यों कर रहे हैं? खालिस्तान समर्थक अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी सीधी कपिल के लिए है।
4/ GURPATWANT SINGH PANNUN ENTERS.
Yes, the same Khalistani separatist wanted by India.
In a video, he said:
“Kapil is spreading Hindutva through his café”
“Take your money & go back to Hindustan”
“Don’t bring Hindutva to Canada”Even warned of more shootings and blame games.
— Mohd Shadab Khan (@VoxShadabKhan) July 12, 2025
9 जुलाई को हुई थी फायरिंग
बता दें कि 9 जुलाई को कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। जब ये फायरिंग हुई, तो उस टाइम कैफे में स्टाफ मौजूद था। शुक्र इस बात का रहा कि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं लगी और कोई भी घायल नहीं हुआ। इतना ही नहीं बल्कि घटना के बाद कपिल के कैफे ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया था। वहीं, अब कपिल को मिली धमकी की वजह से कपिल के फैंस भी टेंशन में आ गए। हाल ही में ये कैफे खुला है, ऐसे में इतनी जल्दी इस तरह की घटना का होना लोगों में डर भी पैदा कर देता है। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें- Parag Tyagi को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं Arti Singh, शेफाली की मौत को ट्रोलर्स ने बताया था पब्लिसिटी