---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kapil Sharma की फिल्म को क्यों नहीं मिली स्क्रीन्स? रिलीज टलने की असली वजह आई सामने

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कम स्क्रीन्स के कारण मेकर्स ने यह फैसला लिया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा 1, 2 नहीं बल्कि 4-4 हिरोइन के साथ इश्क फरमाते नजर आए हैं.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 9, 2026 23:58
kapil sharma
किस किसको प्यार करूं 2 (sacnilk)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ देखने का आप इंतजार कर रहे हैं, तो आपको लिए एक बूरी खबर है. दरअसल आज कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कम स्क्रीन्स के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. हालांकि फिल्म थिएटर में कब आएगी इसकी कोई जानकारी मेकर्स की ओर से नहीं दी गई है. कपिल की फिल्म देखने के लिए उनके फैंस को अभी भी इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Oscar 2026: भारतीय सिनेमा का जलवा, ‘कांतारा चैप्टर 1’ समेत 3-3 फिल्मों ने बनाई जगह

---विज्ञापन---

मेकर्स ने क्यों टाली रिलीज?

9 जनवरी को रिलीज होने वाली कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाई है. सुत्र के अनुसार मेकर्स इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया है कहा जा रहा है कि कम स्क्रीन के कारण मेकर्स ने यह कदम उठाया है. प्रोड्यूसर रतन जैन (वीनस) ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा की उनकी फिल्म धुरंधर रिलीज होने के 1 हफ्ते बाद 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म धुरंधर के कारण उनकी फिल्म को काफी कम स्क्रीन्स के साथ ऑड शो टाइमिंग मिली थी, जिसकी वजह से उनकी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. उन्होंने बताया कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की इस फिल्म को ऑडियंस तक फेयर तरीके से पहुंचाने का चांस नहीं मिला है. यही कारण था कि मेकर्स ने इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया. लेकिन इस बार भी उन्हें वही दिक्कतें देखने को मिली  है, जो पिछली बार हुई थी. इस बार भी उन्हें कम स्क्रीन्स ऑड शो टाइमिंग मिल रही है. यही कारण है कि मेकर्स ने फिलहाल फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कपिल शर्मा की फिल्म उनके फैंस को कब देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 15 करोड़ में बनी 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 300 करोड़, क्या आपने देखी?

---विज्ञापन---

हली रिलीज में ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने कितनी करी थी कमाई

‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ त्रिधा चौधरी, आयशा खान, हीरा वरीना, पारुल गुलाटी और मंजोत सिंह नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कपिल ने मोहन शर्मा का किरदार निभाया है. 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होने पर इस फिल्म ने करीब 15.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

First published on: Jan 09, 2026 11:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.