---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

संजय कपूर की मौत पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कहा- ‘दुखद और अविश्वसनीय घटना’

संजय कपूर की लंदन में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स पति और एक बड़े बिजनेसमैन थे। दोनों ने 2003 में शादी की थी और 2016 में उनका तलाक हो गया।

Author Written By: Aditya Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 13, 2025 18:16
Photo Credit- Instagram

करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के जाने-माने व्यक्ति थे, उनका गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। उनकी उम्र 53 साल थी। उनके निधन की खबर पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने दुख जताया है और इसे बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली घटना बताया है।

कंगना ने क्या कहा संजय कपूर के निधन पर

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “एक और हैरान कर देने वाली घटना में संजय कपूर पोलो खेलते समय मैदान में थे, तभी एक मधुमक्खी उनके मुँह में चली गई। उसने उन्हें काटा, जिससे उनकी सांस की नली बंद हो गई और वे साँस नहीं ले पाए। उन्होंने खेल रुकवाने को कहा, लेकिन उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। ये वाकई बहुत दुखद और अविश्वसनीय घटना है।

---विज्ञापन---

कंगना ने आगे लिखा, “2025 में अब तक जो अजीब-अजीब घटनाएं हो रही हैं, उन्हें समझने की कोशिश करते-करते मैं थक चुकी हूँ। सभी लोग अपना ख्याल रखें और भगवान से प्रार्थना करते रहें।”

---विज्ञापन---

संजय कपूर की मौत हार्ट अटैक से हुई

संजय कपूर यूके में एक पोलो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए थे। उनके निधन की पुष्टि लेखक और पब्लिक स्पीकिंग एक्सपर्ट सुहेल सेठ ने की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “@sunjaykapur के निधन से बहुत दुख हुआ। आज उनका इंग्लैंड में निधन हो गया। यह बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और सोना कॉमस्टार के सभी साथियों को मेरी गहरी संवेदनाएँ। ओम शांति।”

सोना कॉमस्टार कंपनी की ओर से पीटीआई को जारी एक बयान में कहा गया, “हमें गहरा दुख है कि हमारे चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय जे कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड में अचानक हुए हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 53 साल के थे।”

संजय कपूर ने साल 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं- बेटी समायरा और बेटा कियान। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया। तलाक के बाद संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की। इस शादी से उनका एक बेटा है जिसका नाम अजारियास है।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया के समर्थन में आए वीर दास, कॉमेडियन ने कहा- वे आकाश में सबसे बेहतर क्रू हैं

First published on: Jun 13, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें