कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद से लगातार विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। बीते दिन इसका खामियाजा मुंबई के उस हैबिटेट स्टूडियो को भुगतना पड़ा जिसमें शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ कर दिया। एक तरफ फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इस घटना का विरोध करते हुए कॉमेडियन को सपोर्ट किया है, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने नगर निगम की इस कार्रवाई का सपोर्ट किया है। बता दें कि जब साल 2020 में कंगना के मुंबई स्थित स्टूडियो पर अवैध कार्रवाई की गई थी, तब कुणाल कामरा ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया था।
क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने कहा, ‘जब मेरे आवास पर अवैध कार्रवाई की गई थी और मेरा मजाक उड़ाया गया था। उस हादसे को मैं इस हादसे से बिल्कुल नहीं जोड़ने वाली हूं। मेरे आवास पर अवैध कार्रवाई की गई थी। कोई भी हो लेकिन किसी व्यक्ति का अपमान करना..एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत सबकुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं। ये लोग कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर गाली देना, मजाक उड़ाना। हमें सोचने की जरूरत है कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है?’
#WATCH दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “…आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना…एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं…ये लोग कौन हैं?…कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना…हमें सोचना चाहिए कि… pic.twitter.com/Lg0qy6sCf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
---विज्ञापन---
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि दो मिनट के फेम के लिए माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना.. इसके बारे में हमें सोचना होगा। देवेंद्र फडणवीस ने सही कहा था कि हम जो कहते हैं, हमें उसकी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। इसलिए इस घटना को उस घटना से बिल्कुल भी जोड़ा नहीं जाना चाहिए।’
I liked it, Shivsena (UT) gvt did a good job by demolishing Kangana Ranaut’s office for speaking against UT – Clown Kunal Kamra
Today he & his gang are crying for freedom of speech… pic.twitter.com/1U856Sld41
— Mr Sinha (@MrSinha_) March 24, 2025
कुणाल ने उड़ाया था कंगना का मजाक
साल 2020 में जब बीएमसी ने मुंबई में कंगना रनौत के आवास पर अवैध कार्रवाई की थी, उस वक्त कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुलडोजर कार्रवाई का सपोर्ट किया था। यही नहीं उन्होंने खिलौना बुलडोजर के साथ फोटो खिंचवाते हुए कंगना रनौत का मजाक भी उड़ाया था। शो ‘शट अप या कुणाल’ का ये पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: शिवसैनिकों ने मेरे साथ भी..’ हंसल मेहता ने सुनाई आपबीती, कुणाल कामरा का किया सपोर्ट