Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनकी ओर से कोई वकील भी सफाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा। कंगना को आज दो जगह कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो ना आगरा और ना ही बुलंदशहर कोर्ट पहुंची है। ऐसे में अब कोर्ट ने अभिनेत्री को पेश होने के सख्त आदेश दिए हैं।
बुलंदशहर एमपी/एमएलए कोर्ट में होना था पेश
दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज बुलंदशहर एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन एक्ट्रेस आज भी कोर्ट नहीं पहुंची। अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए अगली तारीफ 24 दिसंबर लगाई है। साथ ही अदालत ने कंगना को 24 दिसंबर को कोर्ट आने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि वादी ने भी कंगना के इस रवैए को कोर्ट की अवमानना बताया है।
क्यों कंगना को बुलंदशहर एमपी/एमएलए कोर्ट ने बुलाया?
बता दें कि भाजपा सांसद कंगना ने किसान आंदोलन कर रहे किसानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने विवादित बयान दिया था और इसके वादी पंडित गजेंद्र शर्मा की तरफ से बुलंदशहर एमपी/एमएलए कोर्ट में वाद दायर किया गया था। इस वाद पर कोर्ट ने कंगना को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन कंगना को अभी तक तीन तारीखें मिल चुकी हैं और वो एक भी बार कोर्ट नहीं पहुंची हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
आगरा कोर्ट में भी होना था हाजिर
इतना ही नहीं बल्कि कंगना को आज आगरा कोर्ट में भी हाजिर होना था, लेकिन एक्ट्रेस वहां भी नहीं पहुंची हैं। वहीं, अब कोर्ट ने 18 दिसंबर को कंगना को पेश होने के लिए अगली तारीख दी है। दरअसल, कंगना का आज कोर्ट में पेश होना था और अपना पक्ष रखना था, लेकिन ना तो कंगना कोर्ट पहुंची और ना ही उनकी ओर से वकील आया। ऐसे में अब कोर्ट ने कहा है कि अगर कंगना अगली तारीख यानी 18 दिसंबर को भी कोर्ट नहीं आती हैं या फिर अपनी बात नहीं रखती हैं, तो फिर आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी।
क्यों आगरा कोर्ट में कंगना को होना था पेश?
दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में वाद दायर किया था। देशद्रोह और राष्ट्र अपमान की धाराओं के तहत ये वाद 11 सितंबर 2024 को दायर किया गया था। इसमें कहा गया था कि 26 अगस्त 2024 को एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को “हत्यारा” कहकर अपमानित किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसी वजह से एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज की मांग की गई।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को कोर्ट के सख्त आदेश, फिर भी नहीं हुईं पेश, अब सांसद कब होंगी हाजिर?