---विज्ञापन---

Kangana Ranaut का Congress की हार पर तीखा हमला, बोलीं- बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत

Kangana Ranaut on BJP Win in Maharashtra: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सासंद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार पर तीखा वार किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 24, 2024 14:59
Share :
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Kangana Ranaut on BJP Win in Maharashtra: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत आज मनाली से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर खुशी जताई। कंगना ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली ये बड़ी सफलता उनके नेतृत्व की ताकत को दर्शाती है।’ क्या कुछ कहा कंगना ने, चलिए आपको बताते हैं।

पीएम मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता

कंगना ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं और उनका नेतृत्व भारत के लिए एक बड़ी उम्मीद बन चुका है। उन्होंने कहा, ‘आज भारत की जनता प्रधानमंत्री मोदी के ब्रांड पर विश्वास करती है और यही विश्वास भाजपा की जीत की वजह है। पहले कांग्रेस को भी एक ब्रांड माना जाता था, लेकिन अब कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है।’

---विज्ञापन---

‘भारत की जनता स्थिर सरकार चाहती है’

कंगना रनौत ने ये भी साफ किया कि मौजूदा समय में भारतीय जनता स्थिर सरकार चाहती है, जो मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरी होती है। उनका कहना था कि मोदी की सरकार में विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं और यही कारण है कि महाराष्ट्र में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है।

एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी अजेय हैं और भारतीय जनता ने उन्हें अजेय बना दिया है। उनका जीवन तपस्या और संघर्ष से भरा है, जो देश के लिए उनके योगदान को और अहम बनाता है।’

कांग्रेस पर कंगना का तीखा हमला

इस दौरान कंगना ने कांग्रेस पर भी जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि ‘जो लोग महिलाओं इज्जत उतारते हैं वो दैत्य हैं और ये दैत्यों की हार है। इसके अलावा कंगना ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हम दैत्यों और देवताओं की कैसे पहचान करते हैं। हमेशा जीत सच्चाई की ही होती है।’

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर Brad Pitt बेहोश होकर जमीन पर गिरे, अस्पताल में कराया गया भर्ती

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Nov 24, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें