---विज्ञापन---

खत्म हुई Kangana और Deepika की कैट फाइट? Emergency एक्ट्रेस ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की तरफ कंगना ने अब दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। ऐसा लग रहा है जैसे सालों पुरानी कैट फाइट अब खत्म हो गई है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 5, 2025 14:11
Share :
Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone
Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone

Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेसकंगना रनौत अब अपना सालों पुराना सपना पूरा करने जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में अपना खुद का कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ खोल रही हैं। कंगना ने इस शुभ काम के लिए 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का दिन चुना है। ये उनके जीवन का एक और नया कदम है, जहां वो अब बिजनेस वुमन भी बनने जा रही हैं।

हिमाचल में कंगना खोल रहीं रेस्टोरेंट

पिछले साल कंगना ने भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से संसद की सीट जीती थी और साथ ही अपनी पहली फिल्म ‘एमरजेंसी’ का निर्देशन भी किया था। अब कंगना अपने गृह राज्य में पहला कैफे खोल रही हैं। कंगना ने अपनी पूरे सफर में कई नए मील के पत्थर तय किए हैं और ये उनका सपना था जिसे वो अब वास्तविकता में बदल रही हैं।

---विज्ञापन---

दीपिका को सबसे पहले किया इन्वाइट

हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण से अपनी कैफे में पहले ग्राहक के तौर पर आने का आग्रह करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो साल 2013 के इंटरव्यू का है जिसमें कंगना से पूछा गया था कि ‘दस साल बाद आप क्या करना चाहेंगी?’

---विज्ञापन---

जहां इस सवाल के जवाब में दीपिका ने जवाब दिया था मुझे लगता है मैं वही कर रही रहूंगी वहीं कंगना ने अलग जवाब दिया। कंगना ने कहा था ‘मुझे एक रेस्तरां खोलना है, जहां मैं दुनिया भर का मेन्यू लाऊं। मैंने पूरी दुनिया में खाना खाया है और बेहतरीन रेसिपी अपने रेस्टोरेंट में भी लाना चाहती हूं। मैं एक बहुत ही खूबसूरत कैफे चाहती हूं, क्योंकि मुझे खाने का बहुत शौक है।’

इसके बाद दीपिका ने मजाक में कहा था ‘मैं तुम्हारी पहली ग्राहक बनूंगी।’ कंगना ने ये वीडियो फिर से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि ‘अगर ‘वॉक्स द टॉक’ का कोई चेहरा होता तो वो मैं होती।’ इसके साथ ही कंगना ने दीपिका को अपने पहले ग्राहक के तौर पर भी इन्वाइट किया।

कंगना और दीपिका के बीच पुरानी खटास

हालांकि कंगना और दीपिका के बीच कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। 2018 में जब दीपिका पादुकोण के खिलाफ राजपूत करणी सेना ने धमकी दी थी कि वो उनकी ‘पद्मावत’ फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को लेकर उनका नाक काट देंगे, तो कंगना ने इस धमकी के खिलाफ हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। हाल ही में कंगना ने ये भी कहा था कि उन्होंने ‘पद्मावत’ में दीपिका का रोल ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें वो रोल बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Pakistan में ट्रेंड हो रहीं ये 10 फिल्में, लिस्ट में भारतीय फिल्मों का बोलबाला

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 05, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें