---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kamini Kaushal का निधन, बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका

Kamini Kaushal Passes Away: हिंदी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है. 98 साल की उम्र में कामिनी ने दुनिया को अलविदा कहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 14, 2025 14:41
Kamini Kaushal
Kamini Kaushal. image credit- social media

Kamini Kaushal Passes Away: बॉलीवुड को किसी की नजर-सी लग गई है. हर रोज कुछ ना कुछ सुनने में आता रहता है. अब बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है. 98 साल की उम्र में कामिनी ने दुनिया को अलविदा कहा है. कामिनी कौशल के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई कामिनी की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

कैसे हुआ कामिनी का निधन?

जानकारी की मानें तो कामिनी का निधन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से हुआ है. एक्ट्रेस लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी. कामिनी के निधन से ना सिर्फ फैंस बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इसके अलावा अगर कामिनी की बात करें तो एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बेहद मेहनत की है और खूब नाम कमाया है.

---विज्ञापन---

रेडियो नाटक पर किया काम

कामिनी की बात करें तो एक्ट्रेस का जन्म 24 जनवरी 1927 को लाहौर में हुआ था. हालांकि, उनका असली नाम कामिनी नहीं बल्कि उमा कश्यप था. जब कामिनी सात साल की थी, तभी उनके पिता चल बसे थे. कामिनी बचपन से ही बेहद टैलेंटेड थी और हमेशा आगे रहती थी. कामिनी ने कठपुतली थिएटर बनाया और आकाशवाणी पर रेडियो नाटक भी किए.

चेतन आनंद ने बदला नाम

फिल्ममेकर चेतन आनंद ने एक्ट्रेस को रेडियो पर सुना और उनकी आवाज सुनकर वो बहुत इम्प्रेस हुए, जिसके बाद उन्होंने उमा का नाम कामिनी रख दिया. चेतन ने ही उनका नाम कामिनी रखा था क्योंकि उनकी पत्नी का नाम भी उमा (आनंद) था और वो भी फिल्म का हिस्सा थीं.

---विज्ञापन---

कामिनी की फिल्में

इसके अलावा अगर कामिनी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बिराज बहू (1954), आरजू (1950), शबनम (1949), जिद्दी (1948), आग (1948), नदिया के पार (1948) और शहीद (1948) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी कामिनी ने उनकी दादी का रोल अदा किया था.

यह भी पढ़ें- Dharmendra का चोरी-छिपे बनाया वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन, अस्पताल कर्मचारी अरेस्ट

First published on: Nov 14, 2025 01:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.