---विज्ञापन---

मां-बहन का मर्डर, पिता की सुसाइड देखी; आज गुमनामी की जिंदगी जी रहा मशहूर एक्टर, पहचानो कौन?

Guess Who Is Bollywood Star: फिल्म स्टार्स अक्सर ही अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने सच और किस्से बयां करते रहते हैं, जिन्हें जानने के बाद कई बार हैरानी होती है। कुछ किस्से चौंकाने वाले होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक्टर से मिलाने जा रहे हैं, जिसने अपनी जिंदगी का वो खौफनाक किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 13, 2024 13:53
Share :
Guess The Bollywood Actor

Guess The Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया काफी चकाचौंध और ग्लैमर से भरी होती है। बाहर से जैसा दिखता है, असल में कई बार ऐसा होता नहीं। कई बार कुछ घटनाएं चौंका देती हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगे, जो एक फिल्म निर्माता के परिवार से ताल्लुक रखता है। करियर की शुरुआत में हुए हादसे को एक्टर के लिए भूल पाना काफी मुश्किल रहा है। अपनी आंखों के सामने पूरे परिवार को खत्म होते देखना वाकई चौंकाने वाला है। हैरानी की बात ये है कि मर्डर करने के पीछे कोई और नहीं बल्कि एक्टर के पिता थे।

एक समय पर इंडस्ट्री में था जलवा

हम बात कर रहे हैं बेखुदी, बाली उमर को सलाम और अंगारा जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके एक्टर कमल सदाना की जिनका एक समय पर इंडस्ट्री में काफी जलवा था। उनके दीवानों की कोई कमी नहीं थी। एक बार फिर एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने कई साल पहले अपने साथ हुए एक दर्दनाक हादसे का जिक्र किया है।

---विज्ञापन---

Mid Day on X: "#MiddayEntertainment | Kamal Sadanah recalls day his father shot his mother, sister; reveals he still lives in the same house #KamalSadanah #Bollywood #BollywoodNews #EntertainmentNews https://t.co/OtPYfMvOuJ" / X

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 45 साल छोटी गर्लफ्रेंड… 82 की उम्र में बने प‍िता, मरने से पहले छोड़ गए 4000 करोड़ की संपत्ति

अपनी आंखों से खत्म होते देखा परिवार

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कमल सदाना ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से अपनी मां और बहन की हत्या होते देखी है। उन्हें मारने वाले मेरे पिता थे। एक्टर ने कहा, ‘काफी दर्दनाक था जब मैंने अपने परिवार को मरते हुए देखा था। मुझे भी गोली मारी गई थी। गोली मेरी गर्दन की एक तरफ लगी और दूसरी तरफ से निकल गई। मैं बच गया लेकिन कोई कारण नहीं था।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे जिंदा रहने का कोई लॉजिक था। मैं खून से लथपथ अपनी मां और बहन को अस्पताल ले गया। मुझे नहीं पता था कि मेरी शर्ट पर खून लगा था क्योंकि मुझे गोली लगी थी। डॉक्टर ने बताया कि मुझे गोली लगी है, इसलिए दूसरे अस्पताल में जाना चाहिए क्योंकि वहां जगह नहीं थी। मैंने कहा, नहीं आप बस मेरी मां और बहन को बचाएं।’

हादसे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यह सब 21 अक्टूबर 1990 को उनके जन्मदिन पर हुआ था। सभी लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे तभी उनके पेरेंट्स में झगड़ा हुआ और गोलियां चलने का आवाज आई। एक्टर ने बताया. ‘मेरे पिता नशे में धुत होकर गोली चला रहे थे। मां और बहन को मारने के बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली थी।’

Kamal Sadanah Reveals Living In Same House Where His Father Killed Mother, Sister: 'I Was Also Shot, Had Bullet Go From One Side Of Neck'

कमल सदाना का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि कमल सदाना ने काजोल के साथ फिल्म ‘बेखुदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में पहले सैफ अली खान को काजोल के साथ साइन किया गया था लेकिन उनके अनप्रोफेशनल तरीके को देखते हुए निर्देशक राहुल रवैल ने कमल सदाना को साइन किया था। इसके अलावा एक्टर रंग हिट रही, फौज, बाली उमर को सलाम, हम सब चोर हैं, अंगारा, मोहब्बत और जंग और काली टोपी लाल रुमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अनुपम खेर और ओम पुरी के साथ अपने पिता की ब्लॉकबस्टर विक्टोरिया नंबर 203 का रीमेक भी बनाया था, जो असफल रही।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 13, 2024 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें