---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर Kamal Hassan हो रहे ट्रोल, Thug Life का ट्रेलर देख भड़के लोग

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' के ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच ट्रेलर के एक सीन में सुपरस्टार को किस करते हुए देख यूजर्स भड़क गए हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 19, 2025 07:40
kamal Hassan trolled intimate kissing scene with co actress trisha krishnan thug life trailer
Kamal Hassan File Photo

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। एक तरफ इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है। दूसरी तरफ कमल हासन लोगों के निशाने पर आ गए हैं, जिसकी वजह ट्रेलर में दिखाया गया अंतरंग सीन है। इस सीन में 70 साल के सुपरस्टार को खुद से 28 साल छोटी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा उनका एक किसिंग सीन करते हुए दृश्य भी सामने आया है। कमल हासन के रोमांटिक पलों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमल हासन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

रेडिट पर वायरल हो रही फोटो

रेडिट पर कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसमें कमल हासन और तृषा कृष्णन के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाया गया है। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में कमल हासन किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रेडिट ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘नहीं भगवान प्लीज नहीं।’

---विज्ञापन---

Noo god please no
byu/NavyLemon64 intollywood

---विज्ञापन---

उम्र का फासला देख भड़के लोग

कमल हासन और तृषा कृष्णन की यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो नेटिजन्स को दोनों स्टार्स की उम्र का फासला याद आ गया। बस फिर क्या लोगों ने कमल हासन को निशाने पर लेते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जाहिर है कि  कमल हासन जहां 70 साल के हो चुके हैं, तो वहीं तृषा कृष्णन उनसे 28 साल छोटी हैं। वह 42 साल की हैं।

यूजर्स कमल हासन को कर रहे ट्रोल

पोस्ट देखने के बाद एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘तृषा कृष्णन सिर्फ 3 साल बड़ी हैं श्रुति हासन से।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों के बीच 30 साल का अंतर है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अभिराम और कमल का 30 साल के अंतर के साथ लिप लॉक शेयर करना अजीब लगता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘व्यावहारिक रूप से आत्मा के साथी!’ गौरतलब है कि फिल्म ‘ठग लाइफ’ को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है।

First published on: May 19, 2025 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें