साउथ सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पिछली बार उन्हें अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन संग रोमांटिक सीन करने को लेकर ट्रोल किया गया था। अब फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे कर्नाटक में उनके खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। उनके इस बयान ने प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं को अपने खिलाफ कर लिया है।
क्या बोले कमल हासन?
अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने तमिल में कहा, ‘उयिरे उरवे तमिऴे’ उनके इस शब्द का हिंदी में मतलब है कि ‘मेरी जान और मेरा संबंध तमिल से है।’ इसके बाद कमल हासन ने कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार के इवेंट में होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘शिवराजकुमार मेरी फैमिली का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं। इसलिए जब मैंने कहा कि मेरी जान और मेरी फैमिली तमिल है, तो उसमें आप भी शामिल हैं क्योंकि आपकी भाषा तमिल से जन्मी है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बयान पर शुरू हुआ बवाल
कमल हासन का यह बयान जैसे ही चर्चा में आया तो प्रोकन्नड़ संगठनों, विशेष रूप से कन्नड़ रक्षण वेदिका उनके स्टेटमेंट पर नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़ डाले।
यह भी पढ़ें: 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर Kamal Hassan हो रहे ट्रोल, Thug Life का ट्रेलर देख भड़के लोग
आंदोलन करने की दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कमल हासन फ्यूचर में इस तरह के बयान देते रहे तो उनके खिलाफ कड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं कन्नड़ रक्षण वेदिका के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने एक्टर के बयान की आलोचना करते हुए कहा, ‘कमल हासन ने कहा कि तमिल कन्नड़ से बेहतर है और कन्नड़ भाषा तमिल से बाद में आई है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि अगर उन्हें कर्नाटक में कारोबार करना है तो इस तरह के अपमानजनक बयान देना बंद करें। आज वह कमल हासन पर उनकी टिप्पणी को लेकर काली स्याही फेंकने के लिए तैयार थे, लेकिन अभिनेता कार्यक्रम स्थल से चले गए थे।’