Kamal Haasan Death Threat: तमिल सुपरस्टार कमल हासन अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। इस वक्त भी कमल लाइमलाइट में बने हुए हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी फिल्म नहीं है। कमल हासन को जान से मारने की धमकी मिली है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किसने कमल को ये धमकी दी है और क्यों? तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
किसने दी कमल हासन को धमकी?
कमल हासन को धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि तमिल एक्टर रविचंद्रन है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रविचंद्रन ने कमल हासन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अनुभवहीन राजनेता है। इतना ही नहीं बल्कि रविचंद्रन ने उनके बहिष्कार की मांग भी की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविचंद्रन ने कमल के सनातन धर्म के खिलाफ किए गए उनके आपत्तिजनक कमेंट को लेकर कहा कि वो उनका गला काट देंगे।
कमल के बॉयकॉट की मांग
रविचंद्रन की धमकी के बाद कमल के फैंस हैरान और परेशान हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि कमल की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। साथ ही उन्होंने एक्टर की सुरक्षा की मांग भी की है। गौरतलब है कि कमल हासन को उनके बयान के लिए ना सिर्फ रविचंद्रन ने धमकी दी बल्कि बीजेपी ने भी उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है। साथ ही पार्टी ने उन्हें ओटीटी और थिएटर्स पर बॉयकॉट की मांग की है।
कमल ने क्या बयान दिया था?
इस बीच अगर कमल हासन के विवादित कमेंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि आज का समय ऐसा है, जिसमें सिर्फ शिक्षा ही देश को बदल सकती है। शिक्षा ही वो हथियार है जिसके जरिए तानाशाही और सनातन की बेड़ियों को तोड़ा जा सकता है। तुम कोई हथियार ना उठाओ, शिक्षा ही बहुत है। कमल हासन ने ये बयान तब दिया, जब वो तमिल स्टार सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए थे। अब इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है और कमल को ट्रोल भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Faisal Khan के आरोपों पर फैमिली का ऑफिशियल स्टेटमेंट, Aamir Khan के परिवार ने की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट