फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम किया है. लेकिन कुछ ही सितारे ऐसे हैं जो साउथ के सुपरस्टार होने के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे. आज हम एक ऐसे ही सुपरस्टार की बात बताने जा रहे हैं. जिन्होंने 70 की उम्र में बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. इसके साथ ही इस साल उनकी सोलो मूवी भी रिलीज हुई, जिसे ऑडियंस की तारीफ भी मिली. हम बात कर रहे हैं कमल हासन की. कमल हासन 7 नवंबर को अपना 71वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके बारे में बताते हैं.
राजनीति में भी आजमाया हाथ
कमल हासन एक्टर और फिल्ममेकर होने के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं. वो तमिलनाडु के राज्यसभा के सदस्य हैं. वहीं अक्सर कमल हासन देश के मुद्दों पर अपनी राय भी अच्छे तरीके से रखते नजर आते हैं. एक्टर ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में तकरीबन 250 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं. अपने करियर में उन्हें 5 नेशनल अवॉर्ड और 20 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ‘द ठग लाइफ’ की स्क्रीनिंग के विरोध के खिलाफ दायर याचिका, कर्नाटक सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
बॉलीवुड में छाए कमल हासन
कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में ही कर दी थी. 1960 में आई तमिल फिल्म ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में कमल हासन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद साल 1974 में आई मलयालम फिल्म ‘कन्याकुमारी’ में वो लीड एक्टर थे. इस फिल्म के लिए एक्टर को पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. साल 1981 में कमल हासन ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी डेब्यू फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ थी. इसके बाद ‘सदमा’, ‘चाची 420’ और ‘हे राम’ जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने बॉलीवुड में भी पहचान बना ली. ‘चाची 420’ बॉलीवुड में काफी सुपरहिट हुई थी और कमल हासन की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें: Trisha Krishnan क्यों हो रही ट्रोल? Thug Life के रिलीज होते ही यूजर्स ने सुनाए ताने
70 की उम्र में दी ब्लॉकबस्टर फिल्म
साउथ सुपरस्टार ने 70 की उम्र में भी बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. पिछले साल रिलीज हुई दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि 2898 Ad’ में एक्टरने विलेन का रोल निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसके साथ ही इस साल एक्टर की एक्शन फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी रिलीज हुई. इस फिल्म को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया.










