Kalki 2898 AD Beat 6 Movies In 3 Days: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी‘ (Kalki 2898 AD) बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने तीसरे दिन ही बॉलीवुड और साउथ की 6 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसने भारत में अब तक 220 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रभास और दीपिका की फिल्म हिंदी वर्जन से ज्यादा तेलुगु वर्जन में अपना जलवा दिखा रही है।
कल्कि के तीन दिन का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 67 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर दिखाई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म के टोटल तीन दिन का कलेक्शन 220 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तेलुगु वर्जन में इसने अकेले ही 126.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।
#OneWordReview…#Kalki2898AD: SPECTACULAR.
Rating: ⭐⭐⭐️⭐️#Kalki2898AD has substance, style, fantastic second half AND #Prabhas in supreme form… #NagAshwin creates a world that’s breathtaking and brilliantly unique… Get ready for TSUNAMI at the #BO. #Kalki2898ADReview… pic.twitter.com/P3ATjcUgZ8— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2024
---विज्ञापन---
कल्कि का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
इंडिया में जहां 29 जून को लोगों की नजरें T20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर थीं, इसके बावजूद लोग प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देखने के लिए भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे। यही वजह है कि फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 298.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उम्मीद की जा रही है कि एक हफ्ते में ही फिल्म अपने कुल बजट 600 करोड़ को पार करने में कामयाब हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: India Win T20 WC: बॉलीवुड में जश्न, सलमान खान से अजय देवगन तक, देखें किसने क्या कहा?
इन 6 फिल्मों को छोड़ दिया पीछे
‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा इस वक्त दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। कमाई के मामले में इसने पिछले तीन दिनों में 6 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यहां देखें पूरी लिस्ट…
एनिमल : 202 करोड़
जवान : 180.45 करोड़
पठान : 162 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 : 143.64 करोड़
गदर 2 : 135 करोड़
बाहुबली 2 : 128 करोड़
गौरतलब है कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में हैं।