Deb Mukherjee Prayer Meet: फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च 2025 को मुंबई में निधन हो गया। उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण 83 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे, जिनमें ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई बड़े कलाकार शामिल थे। अब परिवार ने दिवंगत अभिनेता के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया है।
कल होगी देब मुखर्जी का प्रेयर मीट
देब मुखर्जी की याद में प्रेयर मीट का आयोजन 18 मार्च 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में किया जाएगा। परिवार की ओर से जारी किए गए आमंत्रण में लिखा गया है –
‘देब मुखर्जी के जीवन का जश्न 22 नवंबर 1941 – 14 मार्च 2025। आपको हमेशा याद किया जाएगा।’
ये प्रेयर मीट फिल्मालय स्टूडियो, सीजर रोड, अंबोली, अंधेरी वेस्ट, मुंबई- 400058 में शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बॉलीवुड में देब मुखर्जी का योगदान
देब मुखर्जी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मोग्राफी में ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘आंसू बन गए फूल’, ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘कमीने’, ‘गुडगुड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अभिनय के अलावा वो नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा आयोजन के प्रमुख आयोजकों में से एक थे और इस आयोजन में उनकी अहम भूमिका रहती थी।
काजोल और तनीषा मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि
देब मुखर्जी के निधन से उनका परिवार बेहद दुखी है। उनकी भतीजी और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा –
‘हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें लिया करते थे। अब उनके बिना दुनिया की कल्पना करना मुश्किल हो रहा है। वो न सिर्फ परिवार के मजबूत स्तंभ थे, बल्कि सबसे दयालु व्यक्तियों में से एक थे। वो हमेशा याद किए जाएंगे।’ इसके अलावा काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी अपने अंकल को याद करते हुए पोस्ट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
View this post on Instagram
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने गहरा दुख जाहिर किया। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन समेत कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
देब मुखर्जी की याद में आयोजित प्रेयर मीट में बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनकी यादें और उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा।
यह भी पढ़ें: पीआर स्टंट या सच में हुआ ब्रेकअप? अंकित-प्रियंका के अलग होने पर ये कैसी चर्चा?