Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनके बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काजोल के बच्चों के संस्कारों की जमकर चर्चा हो रही है. पूरे देश में इस वक्त दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. मुखर्जी परिवार भी हर साल दुर्गा पंडाल लगवाता है. सोशल मीडिया पर काजोल और उनके बच्चों का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो इसी दुर्गा पंडाल से सामने आया है.
मां-बेटे का क्यूट मूमेंट वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल और उनके बेटे युग और बेटी नीसा मां दुर्गा के सामने बैठे हुए हैं. इस दौरान तीनों ही आपस में कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं और तीनों बेहद खुश हैं. इस बीच युग अपनी मां के माथे पर प्यार से किस कर लेते हैं और बस यही क्यूट मूमेंट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स काजोल के बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 4 बॉलीवुड, 2 साउथ और 1 हॉलीवुड, 2025 में बॉक्स ऑफिस पर उठेगा बवंडर, कौन मारेगा बाजी?