बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। काजोल की इस फिल्म को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। काजोल की इस सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म को लोगों को खूब प्यार मिला। हालांकि, अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है और वो ओटीटी पर इसके आने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकेगा?
कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी ‘मां’?
काजोल की फिल्म ‘मां’ की ऑनलाइन स्ट्रीम की बात करें तो ये फिल्म अभी ओटीटी पर नहीं आएगी। जी हां, फिल्म अभी थिएटर्स में अपना जलाव दिखा रही है। ऐसे में 6-8 सप्ताह के बाद ही ये ओटीटी पर आएगी। इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगले महीने अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर आ सकती है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकेगा क्योंकि नेटफ्लिक्स ने पहले ही इसके राइट्स की डील पक्की कर ली थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन
बता दें कि अगर कोई फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तो उसकी रिलीज के 6-8 हफ्ते के बाद ही उसे ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। काजोल की इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को थिएटर्स में आए 16 दिन का टाइम बीत गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों को खूब प्यार मिला है और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे हैं।
50 करोड़ की लागत में बनी है ‘मां’
इसके साथ ही अगर फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, जानकारी है कि फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपये की लागत आई थी। वहीं, इसने अब तक 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये अपना बजट तो निकाल ही लेगी। हालांकि, फिल्म अपना बजट निकाल पाती है या नहीं ये तो इसके फाइनल कलेक्शन के आने पर ही पता लगेगा। अब देखने वाली बात होगी कि इसकी टोटल कमाई कहां जाकर रुकेगी? और फिल्म कब तक बॉक्स ऑफिस पर रहेगी?
यह भी पढ़ें- AA22xA6 में Allu Arjun के कितने रोल, किस-किस किरदार में नजर आएंगे ‘पुष्पा’?