सब टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने जब से यह शो छोड़ा है, उसके बाद से मेकर्स को नई दया बेन की तलाश है। पिछले कुछ साल में कई एक्ट्रेस के नाम इस किरदार के लिए सामने आए लेकिन दर्शकों को उनकी नई दया बेन नहीं मिल सकीं। बीते दिन खबर आई कि ‘झनक’ एक्ट्रेस काजल पिसल TMKOC में नई दया बेन बनकर आ रही हैं। अब काजल ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है।
एक्ट्रेस ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन
जूम/टेली टॉक से हालिया बातचीत में एक्ट्रेस काजल पिसल ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने शो में नई दया के तौर पर शामिल होने की अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए इसे खारिज कर दिया। काजल ने कहा, ‘मैं क्लीयर करना चाहती हूं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं। सोशल मीडिया पर मेरी जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वह मेरी पुरानी तस्वीरें हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बातचीत के दौरान काजल पिसल ने आगे कहा, ‘इन अफवाहों के चलते मेरे पास कई कॉल और मैसेज आ रहे हैं। लेकिन मैं बता दें कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। आप सभी को पता है कि मैं इन दिनों शो झनक पर काम कर रही हूं। इसलिए दया बेन का किरदार निभाने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।’
यह भी पढ़ें: फिर प्लास्टिक सर्जरी करवा ली..?’ मौनी राॅय की लेटेस्ट वीडियो देख फैंस पूछ रहे सवाल
2022 में दिया था ऑडिशन
काजल पिसल ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभाने के लिए उन्होंने साल 2022 में ऑडिशन दिया था। अब वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिर सामने आ रही हैं लेकिन अभी तक, मैं पुष्टि कर सकती हूं कि ये पूरी तरह से फर्जी खबर है।’
असित मोदी को नई दया बेन की तलाश
गौरतलब है कि बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने शो में दया बेन के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया है। उस एक्ट्रेस की पहचान को सीक्रेट रखा गया है। सूत्रों से पता चला था कि उस एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट पहले से चल रहा है। गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब 16 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। दया बेन समेत कई अहम किरदार इस शो से दूर हुए लेकिन बावजूद इसके दर्शक शो को पसंद करते हैं।