Jyoti Singh, Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों पवन सिंह और ज्योति सिंह एक बार फिर से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच-जुबानी जंग जारी है. इस बीच अब करवा चौथ के मौके पर ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है.
ज्योति सिंह ने शेयर किया पोस्ट
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ज्योति ने सभी सुहागिनों को करवा चौथ की बधाई दी है और उन्हें विश किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए ज्योति ने इसके कैप्शन में लिखा है कि सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. हालांकि, अपने पोस्ट में ज्योति ने ये साफ नहीं किया है कि क्या उन्होंने भी पवन सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है या नहीं?
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ज्योति का ये पोस्ट सामने आने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने ज्योति के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि इतना कुछ होने के बाद भी आप उनके लिए करवाचौथ का व्रत रखी हो आपको बहुत बहुत बधाई एक सच्चई भारतीय नारी होने के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि आप कैसे करेंगी करवा चौथ? तीसरे यूजर ने लिखा कि आपको करवा चौथ की बधाई. इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस पोस्ट पर किए हैं.
पवन और ज्योति के बीच अनबन
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति के बीच बीते कुछ दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में ज्योति सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो पवन सिंह से मिलने गई हैं और उस दौरान उन्हें पुलिस पकड़ने आई. हालांकि, इसके बाद पवन सिंह ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी और अपना रिएक्शन दिया. इस बीच अब ज्योति का करवा चौथ पर ये पोस्ट करना लोगों को कंफ्यूज कर गया कि उन्होंने पवन सिंह के लिए व्रत रखा है या नहीं?
यह भी पढ़ें- Suniel Shetty ने क्यों खटखटाया HC का दरवाजा? ऐश्वर्या से अमिताभ तक ये स्टार्स भी ले चुके एक्शन