Jyoti Chandekar Death: फेमस मराठी एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर अब हमारे बीच नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने 69 की उम्र में अंतिम सांस ली है। एक्ट्रेस ज्योति के निधन से मराठी इंडस्ट्री में भी मातम छाया हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन-चार दिनों से एक्ट्रेस का पुणे में इलाज चल रहा था। इसके साथ ही स्टार प्रवाह चैनल ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस श्रद्धांजलि देकर दुख जता रहे हैं। चलिए जानते हैं ज्योति चंदेकर कौन थीं और वो किन-किन सीरियल्स और मूवीज में नजर आ चुकी हैं?
यह भी पढ़ें: नहीं रहीं मराठी एक्ट्रेस Jyoti Chandekar, दिग्गज अभिनेत्री ने 68 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया
12 साल की उम्र में करियर की शुरुआत
टीवी के फेमस मराठी सीरियल ‘थरल तार मैग’ में ‘पूर्णा आजी’ के रोल से घर-घर में फेमस हुईं ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। जब वो 12 साल की थीं तभी से एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी। टीवी सीरियल्स के साथ-साथ एक्ट्रेस मराठी फिल्मों में भी अपना नाम बना चुकी हैं। वो मराठी सिनेमा का जाना-माना चेहरा थीं।
200 से ज्यादा जीते अवॉर्ड्स
एक्ट्रेस को अपनी एक्टिंग के लिए 200 से ज्यादा अवॉर्ड्स मिल चुके थे। वहीं एक्ट्रेस ने मराठी फिल्म ‘पुलावत’, ‘सलाम’, ‘ढोलकी’ और ‘संजपर्व’ में अहम भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके साथ ही उन्होंने साल 2016 में ‘आई गुरु’, 2015 में ‘आई ढोलकी’, 2011 में ‘आई टीचा उम्बर्था’ और ‘पौलाट’ में नजर आ चुकी थीं। ये मूवीज उनके जीवन की उपलब्धियां हैं जो उनके जाने के बाद भी फैंस देखेंगे। फिल्मों के साथ ही एक्ट्रेस ने तू सौभाग्यवती हो’ और ‘थरल तार मैग’ जैसे सीरियल में अपनी अलग पहचान से लोगों का दिल जीता था।
फैंस को पसंद थी मां-बेटी की जोड़ी
बता दें ज्योति चंदेकर एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित की मां भी थीं। साल 2015 में दोनों मां-बेटी को अपने किरदारों के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है। ज्योति ने अपनी बेटी की फिल्म ‘टीचा उम्बर्था’ में उनकी सास का रोल निभाया था। मां-बेटी की ये जोड़ी ऑडियंस के दिल पर छा गई थी। अब एक्ट्रेस के निधन पर फैंस के साथ-साथ उनके इंडस्ट्री के फैंस भी काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Private Secretary एक्ट्रेस का हुआ निधन, बेटे ने फैन्स को दी बुरी खबर