June Malia: देश में लोक सभा चुनावों के नतीजों को लेकर चर्चा जोरों पर है। जिस पार्टी का, जो भी उम्मीदवार जीत रहा है, वो खूब लाइमलाइट चुरा रहा है। इस बीच एक नाम ऐसा भी है, जो जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां, अभिनेत्री जून मालिया खबरों में छाई हुई हैं। खबरों के बाजार में एक्ट्रेस को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। अब भई एक्ट्रेस ने अपने लोक सभा चुनाव में ही इतना बड़ा खेला कर दिया है, तो उनका चर्चा में रहना बनता है। अब लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर ये हसीना कौन हैं, तो आइए आपको बताते हैं इनके बारे में…
कौन हैं जून मालिया?
जून मालिया की बात करें तो वो एक कमाल की अदाकारा हैं, जो मुख्य रूप से बंगाली इंडस्ट्री और टीवी में काम करती हैं। इसके अलावा जून पश्चिम बंगाल महिला आयोग की सदस्य भी हैं। साल 2021 में वो मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल विधान सभा के सदस्य के रूप में चुनी गई थी। साल 2024 में, जून ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए मेदिनीपुर लोकसभा सीट से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा है, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है।
मेदिनीपुर विधानसभा सीट से ही विधायक भी हैं जून
ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि जून अपने राजनीति सफर के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस को ‘निल निर्जने’, ‘एबर शबोर’ और ‘हर हर ब्योमकेश’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। बता दें कि जून मालिया मौजूदा दौर में मेदिनीपुर विधानसभा सीट से ही विधायक भी हैं। इसके अलावा वो एक समाजसेविका भी रही हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं और अक्सर वो लोगों में चर्चा में विषय बनी रहती हैं।
जून को मिले इतने वोट
बताते चलें कि जून मालिया ने पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर 27 हजार 191 वोटों से जीत हासिल की है। जून, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं। उन्होंने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को इस बार चुनाव में हराया है। एक तरफ जून मालिया को 7 लाख 2 हजार 192 वोट पड़े, तो वहीं दूसरी तरफ अग्निमित्रा 6 लाख 75 हजार 1 वोट ही मिले हैं। भाकपा के प्रत्याशी बिप्लब भट्टा को सिर्फ 57 हजार 785 वोट ही मिले हैं।
यह भी पढ़ें- मशहूर प्रोड्यूसर पर रेप का आरोप, Beyonce-Rihanna से जुड़ा है निर्माता का कनेक्शन