---विज्ञापन---

Johnny Depp की जिंदगी में हुई नए प्यार की एंट्री? आधी उम्र की महिला को कर रहे डेट?

Johnny Depp Dating Rumors: हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप का नाम इन दिनों स्पेनिश इन्फ्लुएंसर के साथ जुड़ रहा है। हालांकि इन खबरों पर दोनों में से किसी का रिएक्शन नहीं आया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 30, 2024 10:29
Share :
Johnny Depp Dating Rumors
Johnny Depp Dating Rumors.

Johnny Depp Dating Rumors: हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉनी डेप एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है। उनका नाम एक स्पेनिश इन्फ्लुएंसर के साथ जुड़ रहा है, जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं। बता दें कि गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि जॉनी डेप तलाक के दौरान लंदन की एडवोकेट जोएल रिच के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे। दोनों के डेटिंग की खबरें भी आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब हॉलीवुड एक्टर जोएल को छोड़ स्पेनिश इन्फ्लुएंसर जेस बोर्डिउ के प्यार में हैं।

दोनों को साथ में किया गया स्पॉट

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ महीने पहले स्पेनिश इन्फ्लुएंसर जेस बोर्डिउ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह जॉन डेप को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही थीं। यही नहीं उन्हें कई बार हॉलीवुड एक्टर के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हुए भी देखा गया है। इसके अलावा दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही अल्लू अर्जुन की फिल्म

लंदन में एक्टर के साथ हैं जेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर की शुरुआत में एक्टर जॉनी डेप एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। उस वक्त जेस बोर्डिउ सेविले में थीं। लेकिन जब एक्टर सैन सेबेस्टियन पहुंचे तो जेस बोर्डिउ भी वहां पहुंच गईं। हाल ही में जेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए जिससे पता चलता है कि वह लंदन में हैं, जहां इन दिनो जॉनी डेप भी मौजूद हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों साथ में काम भी कर रहे हैं। दरअसल, जेस बोर्डिउ ने जिस ब्रांड के लिए पेड कंटेंट शेयर किया है, जॉनी डेप उसी का फेस हैं।

दोनों की तरफ से नहीं आया रिएक्शन

हालांकि स्पेनिश इन्फ्लुएंसर के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर जॉनी डेप की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि जॉनी डेप पिछले काफी समय से लंदन की एडवोकेट जोएल रिच के साथ रिश्ते में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोएल कथित तौर पर एक्टर की एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के साथ 2022 की अदालती लड़ाई के दौरान उनसे मिली थीं और यहीं से दोनों रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि कथित तौर पर दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और उसी साल नवंबर में खत्म हो गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 30, 2024 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें