बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। ये फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बीच एक्टर ने साजिद खान की ‘हाउसफुल 5’ को लेकर बात की। इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म के दूसरे पार्ट ‘हाउसफुल 2’ में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार साथ में नजर आए थे। इसके बाद से उन्होंने फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि मेकर्स ने उन्हें ‘हाउसफुल 5’ के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। उन्होंने इसके पीछे के कारण का खुलासा भी किया है।
जॉन अब्राहम ने बताई वजह
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने जूम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास ‘हाउसफुल 5’ का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। जॉन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास इससे बेहतर विकल्प हैं। मैं अक्षय कुमार के साथ गरम मसाला जैसी डार्क कॉमेडी फिल्में करना पसंद करूंगा। शायद वहां कुछ सिचुएशनल, डार्क कॉमेडी या कुछ रोमांचक हो।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई, ‘द डिप्लोमैट’ कितनी पीछे?
क्या गरम मसाला पार्ट 2 का दिया हिंट?
जॉन अब्राहम ने बातों ही बातों में गरम मसाला के पार्ट 2 का हिंट भी दे दिया है। उन्होंने कहा था कि अगर अक्षय कुमार के साथ गरम मसाला जैसी फिल्में फिर से बनेंगी तो वह फिल्म करने के लिए तैयार हैं। वहीं ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की बात करें तो ‘हाउसफुल 2’ में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। ये फिल्म अपने पहले पार्ट से ज्यादा हिट साबित हुई थी। अब फैंस दोनों काे फिर से ‘हाउसफुल 2’ में देखना मिस कर रहे हैं।
कॉमेडी फिल्मों से बनाई दूरी
बता दें कि जॉन अब्राहम ने एक्शन फिल्मों के साथ कॉमेडी फिल्मों से भी फैंस का दिल जीता है। हालांकि पिछले काफी वक्त से उन्होंने कॉमेडी फिल्मों से दूरी बना ली है। अपने एक इंटरव्यू में खुद जॉन अब्राहम ने कहा था कि वह कॉमेडी फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं। उनकी प्रायोरिटी एक्शन और थ्रिलर फिल्में हैं। ‘द डिप्लोमेट’ से पहले जॉन की पिछली फिल्मों की बात करें तो वह शाहरुख खान की ‘पठान’ में नजर आए थे। पिछले साल 2024 में उन्हें ‘वेदा’ में एक्शन करते हुए देखा गया था।