बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. आज ये सितारे बॉलीवुड के टॉप सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि शुरुआती दिनों में इन सितारों को भी फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा, लेकिन कभी भी इन एक्टर्स ने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा किया. आज हम एक ऐसे सितारे की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने लुक्स से लड़कियों को आज भी दीवाना बनाया हुआ है. एक समय था जब इस एक्टर की एक के बाद एक 7 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं. बाद में ‘पठान’ से पंगा लेकर इस एक्टर की लिस्ट में 1000 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आ गई. जी हां हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम की. जॉन अब्राहम कल यानी 17 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड डेब्यू
जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और साल 2003 में आई ‘जिस्म’ मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए एक्टर को फिल्मफेयर में बेस्ट न्यूकमर का नॉमिनेशन मिला था. साल 2004 जॉन अब्राहम के लिए काफी खास साबित हुआ, इस साल एक्टर की ‘धूम’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और ये हिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: ये 5 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ही फैन गर्ल पर हार बैठे दिल, हसीनाओं को छोड़ उन्हीं से रचाई शादी
इन फिल्मों से बनाई पहचान
‘धूम’ फिल्म के बाद एक्टर को बॉलीवुड में पहचान मिल गई थी. इसके बाद वो ‘गरम मसाला’, ‘करम’, ‘शिखर’, ‘जिंदा’, ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘सलमा ए इश्क’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘धन धना धन गोल’, ‘दोस्ताना’ और ‘लक बाई चांस’ जैसी फिल्मों में नजर आए. साल 2018 के बाद एक्टर की लाइफ में एक ऐसा फेज आया जब बैक-टू-बैक उनकी 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इनमें ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘पागलपंती’, ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक पार्ट 1’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘वेदा’ शामिल है.
यह भी पढ़ें: Kajol की Maa से लेकर John Abraham की Tehran तक, ये फिल्में हैं आज भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग टॉप 5?
7 फ्लॉप फिल्मों के बाद दी ब्लॉकबस्टर
लगातार 7 फिल्में फ्लॉप देने के बाद एक्टर की लाइफ एक फिल्म ऐसी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की. साल 2023 में आई शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1050.30 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी और इसके बाद से जॉन अब्राहम भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए.










