JioHotstar New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर के बाद जियो हॉटस्टार पर मनोरंजन की डोज बढ़ चुकी है। वैलेंटाइन डे के मौके पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गईं। अब मनोरंजन की डोज में तड़का लगाने के लिए कुछ और नई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इनमें से कुछ फिल्में और सीरीज फरवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होंगी जबकि कुछ को मार्च महीने में रिलीज किया जाएगा। यहां पूरी लिस्ट दी गई है।
Office
जियो हॉटस्टार पर 21 फरवरी को तमिल कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म ‘ऑफिस’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक ग्रामीण ऑफिस में दो पीढ़ियों का आपस में टकराव देखने को मिलेगा।
Beetlejuice Beetlejuice
जियो हॉटस्टार पर हॉरर-कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए ‘बीटलजूस बीटलजूस’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी लिडिया डीट्ज की है, जो एक मां है और अपने परिवार को साथ रखना चाहती है। ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Sony Liv पर ट्रेंड कर रहे 7 नए शो और वेब सीरीज, Netflix को भूल जाएंगे
Kaushal ji vs Kaushal
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘कौशल जी वर्सेस कौशल’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। कल 21 फरवरी को इस फिल्म का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर होगा। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था।
Love Under Construction
28 फरवरी को जियो हॉटस्टार पर मलयालम फिल्म ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड होगी जो अपने सपनों का घर बनाने के लिए स्ट्रगल करेगा।
Daredevil Born Again
अमेरिकन क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ 5 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। ये सीरीज मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड है, जिसे रियो स्कार्डापेन, मैट कॉर्मन और क्रिस ऑर्ड ने मिलकर तैयार किया है।
Grosse Pointe Garden Society
जियो हॉटस्टार पर 24 फरवरी को ‘ग्रोस प्वाइंट गार्डन सोसायटी’ दस्तक देने के लिए तैयार है। ये एक्शन-ड्रामा वेब सीरीज होगी जिसकी कहानी मर्डर केस के आसपास घूमती दिखाई देगी।
Suits La
24 फरवरी को जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘सूट्स लॉ’ रिलीज होने के लिए तैयार है। ये सीरीज कोर्ट ड्रामा पर आधारित होगी। सीरीज का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है।