Jibraan Khan Got Rejected For Karan Johar’ Student of the Year 2: साल 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क से शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद अब उसके सिक्वल में जिबरान खान ने अपने एडल्ट होने के बाद अपना डेब्यू किया है। हालांकि एक बाल कलाकार के रूप में जिबरान करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के बेटे के किरदार में जिबरान बहुत पसंद किए थे। सालों बाद अब जब जिबरान फिर से फिल्म जगत में लौटे हैं तो हर कोई उनसे ये सवाल कर रहा है कि आखिर वो अब तक कहां थे। उन्होंने अपने डेब्यू के लिए इतना टाइम क्यों लिया, जबकि वो पहले ही ऐसा कर सकते थे। ऐसे में अब जिबरान ने एक इंटरव्यू में सभी सवालों का जवाब दिया है।
जिबरान हुए ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में रिजेक्ट
जिबरान खान की मानें तो उन्होंने करण जौहर की हिट मूवी स्टूडेंट ऑफ द इयर के दूसरे पार्ट में टाइगर श्रॉफ के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। जिबरान खान को करण ने टाइगर से पहले उस रोल के लिए कंसीडर किया था लेकिन जिबरान किरदार के लिए बहुत ज्यादा छोटे लग रहे थे। वो बहुत यंग लग रहे थे इसलिए उन्हें उस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया और फिर वो रोल टाइगर श्रॉफ को मिल गया।
इसलिए बना ली थी फिल्मी पर्दे से दूरी
एक इंटरव्यू में जिबरान खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके माता-पिता को वेटरन एक्टर अमरीश पुरी ने उन्हें लेकर एक सलाह दी थी। अमरीश ने कहा था कि जिबरान को फिल्मी पर्दे से अभी दूर रखो। अगर वो इसी तरह पब्लिक फिगर बनकर बड़ा होगा तो एक अभिनेता की जो फ्रेशनस होती है वो कहीं चली जाएगी। आपको बता दें जिबरान ने अनिल कपूर, करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म रिश्ते में भी काम किया था। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने करिश्मा कपूर के पिता का रोल निभाया था। इसी फिल्म के बाद जिबरान खान ने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी।
जिबरान ने उत्साह जाहिर किया
फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ को लेकर जिबरान खान ने अपना उत्साह जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि- मुझे याद है जब मैं बच्चा था तब मैंने फिल्म इश्क विश्क देखी थी और इसका पूरी तरह दीवाना हो गया था। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि- मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे इस फ्रेंचाइजी का पार्ट बनने का मौका मिल जाएगा।