Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड मामले में 10 साल बाद आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अंतिम फैसला सुनाएगी। इस मामले में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी हैं।
इस मामले में सीबीआई ने 9 दिसंबर को अपनी चार्जशीट दायर की थी और इसके बाद केस में नया मोड़ आया है। जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
दोपहर 12.30 बजे अदालत सुनाएगी फैसला
वहीं, इस मामले में अब सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। दोपहर 12.30 बजे तक इस मामले में कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा।
एक्ट्रेस की मां की याचिका पर कोर्ट ने जांच सीबीाई को सौंपी
बता दें कि अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही जिया खान की मां भी कोर्ट पहुंच चुकी हैं। इस केस के फैसले के दौरान सीबीआई कोर्ट में मौजूद रहेगी। वहीं, जिया खान की मां ने एक्ट्रेस की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया था और उनकी याचिका पर ही कोर्ट ने जांच सीबीाई को सौंपी थी।
साल 2013 में एक्ट्रेस ने की थी आत्माहत्या
बता दें कि 3 जून 2013 को एक्ट्रेस का शव मुंबई स्थित उनके ही घर पर मिला था। बीते सप्ताह सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद मामले में अपना फैसला 28 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।
जिया खान ने सूरज पंचोली पर लगाए गंभीर आरोप
बताते चलें कि कथित तौर पर जिया खान द्वारा लिखे गए छह पन्नों के लेटर के आधार पर सीबीआई ने कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था। इस लेटर में जिया ने सूरज पंचोली पर टार्चर करने, धोखा देने और झूठ बोलने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
साल 2007 में एक्ट्रेस ने ‘निशब्द’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि नफीसा रिजवी खान उर्फ जिया खान एक ब्रिटिश-अमेरिकी नागरिक थीं और जिया खान एक्ट्रेस और सिंगर। साल 2007 में एक्ट्रेस ने ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग से सबके दिलों के जीतने वाली जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ भी एक्टिंग की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान की फिल्म गजनी में भी शानदार रोल निभाया था।