---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन थे Jhund एक्टर प्रियांशु? जिन्हें दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट; अमिताभ बच्चन संग कर चुके काम

Jhund Fame Priyanshu Murder: अमिताभ बच्चन के को-एक्टर प्रियांशु की हत्या हो गई है. 'झुंड' फिल्म से सुर्खियों में छाने वाले प्रियांशु को उनके दोस्त ने ही मौत के घाट उतारा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 9, 2025 10:26
jhund fame priyanshu death, amitabh bachchan co actor murder
'झुंड' फेम प्रियांशु का हुआ मर्डर

Jhund Fame Priyanshu Murder: अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले प्रियांशु की हत्या हो गई है. ‘झुंड’ फिल्म में बब्बू छेत्री का किरदार निभाने वाले प्रियांशु को उनके दोस्त ने ही मौत के घाट उतारा है. वारदात के बाद पुलिस ने प्रियांशु के दोस्त धुव्र लाल बहादुर साहू को गिरफ्तार भी कर लिया है. खबरों के मुताबिक आपसी रंजीश के दौरान प्रियांशु और धुव्र का झगड़ा हुआ जिसके बाद गुस्से में आकर धुव्र ने प्रियांशु का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में भी सनसनी फैल गई. 21 साल में दुनिया छोड़ने वाले प्रियांशु के बारे में डिटेल में जानते हैं.

कौन थे प्रियांशु?

प्रियांशु छेत्री मेकोसाबाग का रहने वाले थे. वहीं इंडस्ट्री में उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड से पहचान मिली. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. प्रियांशु ने इस फिल्म में बब्बू छेत्री का किरदार निभाया था. फिल्म की रिलीज के बाद प्रियांशु को बब्बू छेत्री के नाम से ही मशहूर हो गए थे. नागराज मंजुले के डायरेक्शन में बनी झुंड फिल्म में बब्बू छेत्री बन प्रियांशु काफी हिट हुए थे. प्रियांशु के किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया था. हालांकि इसके बाद से प्रियांशु फिल्म इंडस्ट्री से गायब ही रहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajvir Jawanda आज होंगे पंचतत्व में विलीन, जानें कहां होगा पंजाबी सिंगर का अंतिम संस्कार?

कैसे हुई हत्या?

प्रियांशु की हत्या उनके दोस्त धुव्र लाल बहादुर साहू ने नागपुर में की है. पुलिस के मुताबिक नशे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद धुव्र ने गुस्से में आकर प्रियांशु पर चाकू से वार कर दिया जिससे प्रियांशु की मौत हो गई. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रियांशु घटनास्थल पर रस्सी से बंधा हुआ मिला था. वहीं घटना के दौरान आस-पास के लोगों ने चीख-पुकार भी सुनी थी और इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रियांशु को मेयो अस्पताल लेकर गई, लेकिन प्रियांशु को बचाया नहीं जा सका.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का हुआ निधन, वेंटिलेटर पर 11 दिनों से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग

आरोपी पर पहले से ही थे केस दर्ज

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार प्रियांशु पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें चोरी से लेकर मारपीट तक की घटनाएं शामिल थी. वहीं प्रियांशु की हत्या करने वाले धुव्र के खिलाफ भी पहले से ही मारपीट और चोरी के केस दर्ज थे. वहीं आरोपी ध्रुव साहू नारा परिसर का रहने वाला है.

First published on: Oct 09, 2025 10:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.