---विज्ञापन---

Jennifer Winget को कितने का मिला था पहला ‘पेचेक’? टीवी की हैं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

Jennifer Winget First Paycheck: जेनिफर विंगेट आज एक एपिसोड के जितने पैसे चार्ज कर रही हैं उसमें और उनकी पहली सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर है। चलिए जानते हैं अब उनकी फीस कितनी है और उनका पहला पेचेक कितने का था?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 23, 2024 18:45
Share :
Jennifer Winget First Pay Cheque
Jennifer Winget First Pay Cheque

Jennifer Winget First Pay Cheque: जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री का एक बेहद पॉपुलर फेस हैं। वो जिस भी शो का हिस्सा बनती वो शो सुपरहिट हो जाता है। उनकी मासूमियत और खूबसूरती का चार्म हर किसी पर चलता है। उन्हें लोग कितना पसंद करते हैं इसका अंदाजा तो आप इसी से लगा सकते हैं कि जेनिफर बचपन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अभी तक उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ बढ़ी ही है। उनका हर शो तो सुपरहिट है ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी जेनिफर की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

जेनिफर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

इंस्टाग्राम की बात करें तो जेनिफर विंगेट को इस प्लेटफॉर्म पर 18.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसी बेहद ही कम टीवी एक्ट्रेस होंगी जिनके इतने सारे सोशल मीडिया फॉलोवर्स होंगे। जेनिफर विंगेट ने अपने काम और मेहनत से इन सभी लोगों का प्यार कमाया है। फैंस भी एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानना चाहते हैं, चाहे फिर वो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हों या फिर प्रोफेशनल लाइफ से। जेनिफर विंगेट की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो बेहद अच्छी और स्मूथ चल रही है।

---विज्ञापन---

एक एपिसोड की कितनी फीस लेती हैं जेनिफर विंगेट?

जेनिफर विंगेट की गिनती टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर विंगेट अब एक एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। ‘Shaka Laka Boom Boom’ से टीवी पर डेब्यू करने वाली जेनिफर विंगेट ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay), ‘संगम’ (Sangam), ‘दिल मिल गए’ (Dill Mill Gayye), ‘बेहद’ (Beyhadh) और ‘बेपनाह’ (Bepannaah) जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। जेनिफर विंगेट का पहला पेचेक कितने का था अब उन्होंने वो रिवील कर दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में किसे मिलेगी ‘नंबर 1’ की पोजीशन? Karan और Vivian की दोस्ती में एक टास्क से पड़ेगी फूट?

कितनी थी पहली कमाई?

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली सैलरी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका पहला पेचेक कितने का था ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जेनिफर ने रिवील किया कि जब वो बालाजी का शो कर रही थीं ‘कोई दिल में है’ (Kkoi Dil Mein Hai) और इसमें वो पूर्वा गोखले (Poorva Gokhale) की बहन का किरदार निभा रही थीं। तब उन्हें रोज के 1 हजार 500 रुपए मिलते थे। अब वो वहां से काफी आगे निकल आई हैं। एक दिन के 1500 रुपये से एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये तक का सफर जेनिफर ने तय कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 23, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें