Jay Bhanushali Mahhi Vij Divorce: टीवी के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. खबरें हैं कि कपल ने कोर्ट में तलाक को लेकर अर्जी भी दाखिल की है. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी, जिसके बाद कपल सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते रहते थे. जय भानुशाली और माही विज इंडस्ट्री के पावर कपल के नाम से मशहूर हैं. वहीं इससे पहले जुलाई-अगस्त में भी दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आई थी. हालांकि कपल ने इस मुद्दे पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला!
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जय भानुशाली और माही विज के बीच तलाक की खबरें जुलाई-अगस्त से चल रही हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि दोनों ने बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला कर लिया है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार कोर्ट में दी गई अर्जी के बाद से दोनों अलग भी रह रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर कपल ने चुप्पी साधी हुई है, किसी ने भी इस पर कुछ भी बातचीत नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Jay Bhanushali संग तलाक की अफवाहों पर Mahi Vij ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बस जियो और जीने दो’
कब हुई थी शादी?
वहीं बता दें दोनों ने साल 2011 में शादी की थी. इसके साथ ही दोनों तीन बच्चों के मम्मी-पापा भी हैं. तीनों बच्चों में 2 को उन्होंने अडोप्ट किया है जिनका नाम राजवीर और खुशी है. साल 2017 में कपल ने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद लिया था. इसके बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया और तारा के आने से कपल की फैमिली कंप्लीट हो गई. माही और जय अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ रील्स बनाते नजर आते हैं.
इन सीरियल्स में नजर आए एक्टर्स
बता दें माही विज और जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. माही ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘बालिका वधू’ जैसी हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वहीं जय भानुशाली ने अपने करियर की शुरुआत ‘धूम मचाओ धूम’ सीरियल से की थी. इसके साथ ही एक्टर को असली पहचान ‘कयामत’ सीरियल में नीव शेरगिल का किरदार निभाकर मिली. जय भानुशाली बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुके हैं.










