Jatadhara Movie Sonakshi Sinha: बॉलीवुड में इन दिनों एक फिल्म के काफी चर्चे हैं. इसके जरिए सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू पहली बार स्क्रीन पर साथ में दिखाई देने वाले हैं. दोनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें भयानक डरावने सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं. इसमें सोनाक्षी ने धन पिशाचिनी का रोल प्ले किया है. इस कैरेक्टर के लिए एक्ट्रेस सिर पर मुकुट, ढेर सारे सोने के गहने पहने हुए बेहद ही खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे इस रोल को प्ले किया.
दरअसल, बीते दिन ही ‘जटाधारा’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म की टीम और एक्टर्स ने शिरकत की थी. सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर भी पहुंचे थे. इसी बीच सोनाक्षी ने फिल्म और अपने किरदार को लेकर बात की और बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं और वह अब तेलुगु में डेब्यू कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट पर भी बात की.
नाम बदलकर सोना बाबू कर लूंगी- सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ’15 साल बाद मैंने तेलुगु में अपना डेब्यू किया. ये मेरे लिए बहुत ही खास पल है. जब मैंने दबंग से डेब्यू किया था तो आज का इवेंट मुझे उसी पल की याद दिला रहा है. मुझे गर्व है कि जटाधारा मेरी पहली तेलुगु फिल्म है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की शुक्रगुजार हूं. मैं जब भी दोबारा से इस मंच पर आऊंगी तो अपना नाम बदलकर सोना बाबू कर लूंगी और फिर साथ में एन्जॉय करेंगे.’
धन पिशाचिनी के किरदार पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा
‘जटाधारा’ में धन पिशाचिनी रोल को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘जब फिल्म रिलीज होगी तो आप काफी कुछ देख पाएंगे. मैंने ऐसा रोल कभी लाइफ में प्ले नहीं किया है. मैं इसके लिए प्रेरणा का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस रोल में विजुअलाइज किया. मुझे नहीं पता कि मैंने उसे किसी जनम में डराया हो कि उसे लगा कि मैं ये बन सकती हूं. एक एक्टर के नाते मुझे ये सब रोल प्ले करके बहुत अच्छा लगता है. मैं धन पिशाचिनी के बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगी. आप देख ही लो और देखो तो डरो.’
यह भी पढ़ें: ‘मेरे माथे पर मत लिख…’, Bigg Boss 19 में अमाल को पड़ी पिता डब्बू मलिक की फटकार, फूट-फूटकर रोए सिंगर
कैसा है सोनाक्षी सिन्हा का ‘धन पिशाचिनी’ का किरदार?
बहरहाल, अगर ‘जटाधारा’ में सोनाक्षी सिन्हा के धन पिशाचिनी के किरदार के बारे में बात की जाए तो वह इसमें जमीन में दफन सोने की रक्षा वाली धन पिशाचिनी के रोल में हैं. ट्रेलर से सामने आए उस लुक में एक्ट्रेस को हैवी सोने के गहने में देखा जा सकता है. इसके साथ ही देवी के जैसे ही उनके सिर पर मुकुट भी देखा जा सकता है. ट्रेलर में कई जगह उन्हें ऐसे दिखाया गया है, जैसे देवी दुर्गा हों. हालांकि, सोनाक्षी को नाम धन पिशाचिनी का दिया गया है. फिल्म में उनका रोल बेहद ही एक्साइटिंग कर देने वाला है.
यहां देखें ‘जटाधारा’ का ट्रेलर
खैर, अगर ‘जटाधारा’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इससे एक्ट्रेस तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. वहीं, सुधीर बाबू के साथ भी ये उनकी पहली फिल्म है.
यह भी पढ़ें: ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने 24 की उम्र में की शादी, एक्ट्रेस ने पति संग निकाह की फोटोज की शेयर