---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jaswinder Bhalla Died: कौन थे जसविंदर भल्ला? जिनके डायलॉग्स हों या फिल्में, नाम से छूटती थी हंसी

Who was Jaswinder Bhalla famous films and Dialogue: पंजाबी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की क्लास हो या पंजाबी सिनेमा, जसविंदर भल्ला की मौजूदगी दोनों जगह पर दमदार रही। जसविंदर भल्ला के बोलने से अंदाज से व्यंग्य फूटता था। 1988 में जसविंदर भल्ला ने बाल मुकुंद संग मिलकर हास्य कार्यक्रम छनकाटा शुरू की जो अगले कई साल तक लोगों को हंसाती रही। जानें, उनके सफर पर एक नजर

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 22, 2025 10:49
Jaswinder Bhalla movies

Who was Jaswinder Bhalla famous films and Dialogue: कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने जसपाल भट्टी संग माहौल ठीक है, चक दे ​​फट्टे, डैडी कूल मुंडे फूल, जिमी शेरगिल के साथ कैरी ऑन जट्टा सीरीज की तीनों फिल्मों और आखिरी बाद जिमी के साथ ही शिंदे शिंदे नो पापा में यादगार रोल निभाए। हास्य भूमिकाओं और तीखे व्यंग्य के लिए जाने जाने वाले भल्ला लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में एक सम्मानित प्रोफेसर भी थे। मंच पर, कक्षाओं में या स्क्रीन पर जसविंदर भल्ला पीढ़ियों के लिए अमिट विरासत छोड़ गए हैं।

कुछ समय से बीमार चल रहे थे जसविंदर भल्ला

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के अतिरिक्त संचार निदेशक डॉ. टीएस रियार के मुताबिक, जसविंदर भल्ला पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उम्मीद नहीं थी कि 65 साल की उम्र में ही वो हमारा साथ छोड़ जाएंगे। पंजाबी फिल्मों में काम करते-करते जसविंदर भल्ला पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में भी प्रोफेसर के तौर पर सक्रिय रहे। जसविंदर भल्ला 2020 में कोरोना काल के दौरान रिटायर हुए थे, लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस में वह एक प्रिय व्यक्ति बने रहे। उनके निधन की खबर से छात्र सदमे में हैं।

कौन थे जसविंदर भल्ला

4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में जन्मे जसविंदर भल्ला ने पीएयू से कृषि में BSc (ऑनर्स) और एक्सटेंशन एजुकेशन में MSc की उपाधि प्राप्त की और CCS यूनिवर्सिटी मेरठ से Phd पूरी की। 1989 में पीएयू में शामिल होने से पहले उन्होंने पांच साल तक पंजाब कृषि विभाग में सेवा की। जसविंदर भल्ला के निधन की खबर से प्रशंसक और साथी कलाकार सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके सहकर्मियों और प्रशंसकों की ओर से श्रद्धांजलि का तांता लगा हुआ है। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार मोहाली में 23 अगस्त को होगा।

कॉमेडियन जसविंदर भल्ला को कैरी ऑन जट्टा की सीरीज में एडवोकेट ढिल्लो के नाम से मशहूर हुए थे। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार मोहाली में 23 अगस्त को होगा। बताया जा रहा है कि जसविंदर भल्ला काफी समय से बीमार थे और उनपर कोई दवा असर नहीं कर रही थी। जसविंदर भल्ला ने पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी को अलग ऊंचाई दी।

यह भी पढ़ें: Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, रुला गए हंसाने वाले

जसविंदर भल्ला की यादगार फिल्में

कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ से करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के, जिंद जान’, बैंड बाजे जैसी एक के बाद एक कई हिट हिट फिल्में दीं। मुख्य फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा (2012) और कैरी ऑन जट्टा 2 (2018) में उनका एडवोकेट ढिल्लों का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ। जट्ट एंड जूलियट सीरीज की तीनों फिल्मों में भी उनके कॉमिक रोल को पसंद किया गया। इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज 420 (2014), यार अनमुल्ले (2011) औा मुंडेयां तों बचके रहीं (2014) में भी उनका किरदार पसंद किया गया।

First published on: Aug 22, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.