---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

5 मौके, जब-जब बॉलीवुड में दिखी मैच फिक्सिंग? एक तो पूर्व कैप्टन की बॉयोपिक

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जो मैच फिक्सिंग को बेहद दिलचस्प अंदाज में दिखाती हैं। इस लिस्ट में 5 फिल्मों के नाम मौजूद हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 7, 2025 19:09
Match Fixing Test Azhar Jannat Dishoom
Match Fixing Test Azhar Jannat Dishoom File Photo

मैच फिक्सिंग ने कई बार खेल जगत खासकर क्रिकेट को कंट्रोवर्सी में लाया है। बॉलीवुड में भी ये मुद्दा फिल्मों के जरिए कई बार उठा। इस मजेदार और कंट्रोवर्शियल थीम पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं। कुछ फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं, तो काल्पनिक होते हुए भी इस मुद्दे को दर्शाती हैं। तो चलिए ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो मैच फिक्सिंग पर आधारित हैं।

---विज्ञापन---

अजहर

साल 2016 में रिलीज हुई इमरान हाशमी की इस फिल्म को एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इमरान हाशमी के अलावा इसमें प्राची देसाई, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता जैसे कलाकार थे। ये फिल्म इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है। इसमें उनके क्रिकेट करियर और मैच फिक्सिंग के आरोपों से हुई बर्बादी को दिखाया गया है। फिल्म ‘अजहर’ उनकी जिंदगी के कंट्रोवर्शियल पहलुओं को पेश करती है। ये बात अलग है कि ये फिल्म पूरी तरह सत्य पर आधारित होने का दावा नहीं करती।

---विज्ञापन---

जन्नत

इमरान हाशमी की साल 2008 में आई एक और फिल्म इसी मुद्दे पर बनी है। ये रोमांटिक क्राइम फिल्म आज भी लोगों को बेहद पसंद है। इसे कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया था। इमरान हाशमी फिल्म में सोनल चौहान के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे। कहानी की बात करें तो ये एक सट्टेबाज की जिंदगी पर है, जो क्रिकेट मैच फिक्सिंग के जाल में फंस जाता है। ‘जन्नत’ की कहानी प्यार, लालच और क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है। ये एक काल्पनिक फिल्म है जो क्रिकेट में सट्टेबाजी और फिक्सिंग की दुनिया को दिलचस्प ढंग से दिखाती है।

मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक

इसी साल ये पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई है। इसे केदार गायकवाड़ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अनुजा साठे और मनोज जोशी जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की कहानी कर्नल कंवर खटाना की किताब ‘The Game Behind Saffron Terror’ से इंस्पायर्ड है। फिल्म राजनीतिक साजिशों और आतंकवाद के नैरेटिव को मैच फिक्सिंग के जरिए दिखाती है। फिल्म में एक सैनिक सियासत का शिकार बनता है।

ढिशूम

साल 2016 में आई डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म ‘ढिशूम’ में जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और अक्षय खन्ना नजर आए थे ये एक कॉप एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक भारतीय क्रिकेटर किडनैप हो जाता है ताकि वो इंडिया-पाकिस्तान मैच में न खेल सके। ‘ढिशूम’ की कहानी में सट्टेबाजी और फिक्सिंग का एंगल भी है। हल्के-फुल्के अंदाज में ये मुद्दे दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें: टीवी के इकलौते एक्टर जिनके पास थी वैनिटी वैन, 6 साल से नहीं मिला एक भी शो का ऑफर; वजह रिवील

टेस्ट

आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म ‘टेस्ट’ भी इसी साल रिलीज हुई है। 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसको एस. शशिकांत ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में ऐसा जुनून दिखाया गया है, जो किसी को बर्बाद करता है तो किसी को आबाद।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 07, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें