---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘राधा कैसे ना जले’ से ‘वो किसना है’ तक, Janmashtami पर सुनें बॉलीवुड के ये सुपरहिट गाने

Janmanshtami 2025: जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको कुछ बॉलीवुड के हिट गानों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये गाने श्री कृष्ण पर फिल्माए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये काफी फेमस है। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से गाने शामिल हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 16, 2025 09:16

Janmanshtami 2025: देश में आज यानी 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री कृष्णा की लीलाएं भक्तों के दिल में बसती हैं। बॉलीवुड में भी उनकी लीलाओं पर बने कई गाने ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। सोशल मीडिया पर भी ये गाने काफी फेमस हैं। जन्माष्टमी के खास मौके पर इन्हीं गानों का क्रेज देखना को मिलता है। ‘राधा कैसे ना जले’ से ‘वो किसना है’ तक गाने इस लिस्ट में शामिल हैं। चलिए जानते हैं और कौन-कौन से गाने लिस्ट में ऐड हैं?

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर वीडियो डाल रहे हैं? इन भक्तिमय गानों से मिलेगा वायरल टच

---विज्ञापन---

राधा कैसे ना जले

आमिर खान की लगान मूवी का ये गाना आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है। फैंस इस गाने को बड़ी लगन के साथ सुनते हैं। इसमें आमिर खान के साथ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने को उदित नारायण और आशा भोसले ने गाया है। ये मूवी साल 2001 में रिलीज हुई थी जो काफी हिट साबित हुई थी।

यशोमति मैया से बोले नंदलाला

‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म का ये गाना भी काफी हिट है। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है। वहीं गाने में पद्मिनी कोल्हापुरी नजर आ रही हैं। साल 1978 में आई इस मूवी का ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट है। जन्माष्टमी के मौके पर फैंस इसे बेहद खूबसूरती के साथ सुनते हैं।

---विज्ञापन---

श्याम तेरी बंसी पुकारे

साल 1975 में आई ‘गीत गाता चल’ मूवी का ये गाना भी सुपरहिट लिस्ट में शामिल है। इसे आरती मुखर्जी और जसपाल सिंह ने गाया है। वहीं इस मूवी में सचिन और सारिका लीड रोल में नजर आए हैं। जन्माष्टमी के मौके पर ये गाना सोशल मीडिया पर छा जाता है।

मोहे पनघट पे

‘मुगल-ए-आजम’ का ये आइकॉनिक सॉन्ग भी सुपरहिट है। इसमें आपको खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का क्लासिकल डांस देखने को मिलेगा।  इसके साथ ही गाने में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में मधुबाला के साथ-साथ दिलीप कुमार, अजीत और तृथ्वीराज चौहान हैं।

वो किसना है

विवेक ओबेरॉय और एंटोनिया बर्नाथ का ये गाना भी सुपरहिट की लिस्ट में शामिल है। ये गाना फिल्म ‘किसना: द वॉरियर पोएट’ का है। सोशल मीडिया पर भी ये खूब वायरल है। इस मूवी को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। वहीं मूवी में विवेक और एंटोनिया के साथ-साथ ईशा श्रावणी और अमरीश पुरी भी लीड रोल में नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें: Janmashtami Wishes Live 2025: जन्माष्टमी पर शुभकामनाओं का अनोखा अंदाज, ये मैसेज जरूर पढ़ें और शेयर करें

First published on: Aug 16, 2025 09:14 AM

संबंधित खबरें